हिलेरी क्लिंटन ने केंटकी से डेमोक्रेटिक पार्टी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी का चुनाव जीत लिया है। उधर ओरेगॉन में मतदान चल रहा है औऱ वहाँ ओबामा का पलड़ा भारी रहने की उम्मीद है।
मालूम होता है कि हिलेरी क्लिंटन को भरोसा है कि वह पार्टी को अपने पक्ष में करने में सफ़ल होंगी।
डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चुनाव के लिए अभी तीन और जगह मोंटाना, दक्षिण डकोटा औऱ पोर्टो रिको में चुनाव होने हैं।
लेकिन अगर ओबामा अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उनके डेलिगेट की संख्या हिलेरी क्लिंटन की संख्या से और ज़्यादा हो जाएगी।
केंटकी में अपनी जीत के बाद बोलते हुए हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि जब तक उम्मीदवार का फ़ैसला नहीं हो जाता, वह चुनाव मैदान से नहीं हटेंगी।
उधर बराक ओबामा ने कहा है कि वो डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी जीतने के बेहद करीब हैं। उनका कहना था कि राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए हुए प्राइमरी चुनाव में डेलिगेट संख्या में उन्हें बढ़त हासिल है।
इस चुनावी महासंग्राम में कई सुपर डेलिगेट्स ने अभी यह फ़ैसला नहीं किया है कि वो क्लिंटन की तरफ़ हैं या ओबामा की तरफ़। क्लिंटन ने ऐसे ही सुपरडेलिगेट्स की ओर इशारा करते हुए कहा कि रिपब्लिकन उम्मीदवार जॉन मैक्केन के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ने के लिए वो बेहतर स्थिति में हैं।
केंटकी में क्लिंटन को 65 फ़ीसदी और ओबामा को 30 प्रतिशत वोट मिले। इस जीत के बावजूद हिलेरी क्लिंटन की उम्मीदें तेज़ी से ख़त्म होती जा रही हैं।
कड़ा मुक़ाबला
ग़ौरतलब है कि डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से बराक ओबामा और हिलेरी क्लिंटन उम्मीदवार बनने की होड़ में बने हुए हैं।
ओबामा
क्लिंटन के लिए आगे की राह ख़त्म होती सी दिख रही है
विभिन्न राज्यों के प्राइमरी चुनावों में दोनों के बीच कड़ा संघर्ष हुआ है।
माना जा रहा है कि अगस्त में पार्टी सम्मेलन के दौरान ही उम्मीदवार के चयन पर अंतिम फ़ैसला हो सकता है।
जबकि प्रतिद्वंद्वी रिपब्लिकन पार्टी ने काफ़ी पहले जॉन मैक्केन को राष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार चुन लिया है।
उम्मीदवारी की इस लंबी दौड़ से डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता परेशान हैं।
विश्लेषकों का कहना है कि दोनों उम्मीदवारों की यह लड़ाई अगस्त में होने वाले पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन तक चलती हुई दिख रही है।
इसका नुक़सान यह हो सकता है कि रिपब्लिकन पार्टी के जॉन मैक्केन से लड़ाई में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार को दिक्कत पेश आ सकती है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment