Saturday, July 5, 2008

मनमोहन सरकार विश्वास मत प्राप्त करे: आडवाणी - जुलाई 5, 2008

भारत में विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार पर तीख़े प्रहार करते हुए कहा है तत्काल संसद का सत्र बुलाया जाए और मनमोहन सिंह सरकार लोकसभा में बहुमत साबित करे।

पिछले एक हफ़्ते के राजनीतिक घटनाक्रम पर कड़ा रुख़ अपनाते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता का कहना था, "सब व्यवहारिक मक़सदों के लिए मनमोहन सिंह सरकार लोकसभा में बहुमत खो चुकी है।"

उनका कहना था कि अपने आचरण के कारण तो मनमोहन सरकार शासन चलाने का नैतिक अधिकार खो ही चुकी है और अब उसे ये सिद्ध करना है कि सदन में उसके पास शासन चलाने के लिए पर्याप्त संख्या है।

आडवाणी ने ज़ोर देकर कहा, "वैसे तो संसद का सत्र अगस्त में होना है लेकिन जो राजनीतिक अनिश्चितता चल रही है, उसे देखते हुए हम माँग करते हैं कि संसद का सत्र तत्काल बुलाया जाए और मनमोहन सिंह लोकसभा में बहुमत साबित करें। उन्हें लोकसभा में विश्वास मत हासिल करने के लिए प्रस्ताव रखना चाहिए।"

विपक्ष के नेता ने आरोप लगाया कि पिछले एक हफ़्ते से सरकार और शासन को जैसे लकवा मार गया है और जहाँ भाजपा अगले चुनाव की तैयारी में लगी है वहाँ सरकार केवल ख़ुद को बचाने में जुटी हुई है। उनका कहना था, "सरकार ख़ुद को बचाने के लिए कुछ भी सौदेबाज़ी करने में लगी हुई है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने भारतीय राजनीति में अपनी विश्वसनीयता खो दी है।"

आडवाणी का कहना था कि पहले दुश्मन रही दो पार्टियाँ अब ऐसे प्रयास कर रही हैं कि किस तरह की सौदेबाज़ी से सहयोगी दल बना जाए।

No comments: