हिन्दी रूपांतरण
नई दिल्ली. अब डाक घरों से सोना भी खरीदा जा सकेगा। डाक विभाग ने बुधवार को महाराष्ट्र, तमिलनाडु व दिल्ली के करीब सौ प्रधान डाक घरों से इस योजना के पहले चरण की शुरुआत की।शुद्ध सोने की बिक्रीदूरसंचार राज्यमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि योजना के तहत 24 कैरेट का शुद्ध सोना बेचा जाएगा। बिक्री आधा ग्राम, एक ग्राम, पांच ग्राम और आठ ग्राम के सिक्कों के रूप में होगी, जिनकी कीमत बाजार के आधार पर तय की जाएगी। लेकिन, डाक घरों में ये बाजार से कम कीमत पर उपलब्ध होंगे।
रिटेल में संभावनाएंसिंधिया ने कहा कि सोना बिक्री के अनुभव का उपयोग डाक विभाग के रिटेल कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए किया जाएगा।इस मौके पर दूरसंचार मंत्री ए राजा ने कहा कि फिलहाल यह योजना देश के चुनिंदा शहरों से शुरू की जा रही है। जल्द ही इसे गांव-देहात में भी शुरू किया जाएगा।
खरा सोना ही मिलेगाडाक विभाग ने इसके लिए रिलायंस मनी और स्विट्जरलैंड स्थित वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल से समझौता किया है। यह सिक्के सील कवर में पैक होंगे। इन पर बालकंबी स्विटजरलैंड की मुहर लगी होगी। इनकी प्रमाणिकता के लिए खरीदार को सत्यापन प्रमाणपत्र भी जारी किया जाएगा। दूसरे चरण में बेचे जाने वाले सिक्कों पर डाक विभाग का लोगो छपा होगा।
English Translation
NEW DELHI: Communications and Information Technology Minister A. Raja on Wednesday launched a unique service in which post offices will sell gold coins. Initially, the facility will be available in more than 100 India Post outlets in Delhi, Tamil Nadu, Maharashtra and Gujarat where 24 carat gold coins of 0.5 gram, 1 gram, 5 grams and 8 grams would be available.
India Post has launched this venture in association with World Gold Council and Reliance Money. World Gold Council will help market the Swiss Medallions supplied by Reliance Money. The gold coins will be packed in a sealed cover with the certification from Valcambi, Switzerland. Addressing journalists here. based on the prevailing prices of gold. “The sale of gold coins will gradually be extended to other post offices based on public response.
नई दिल्ली. अब डाक घरों से सोना भी खरीदा जा सकेगा। डाक विभाग ने बुधवार को महाराष्ट्र, तमिलनाडु व दिल्ली के करीब सौ प्रधान डाक घरों से इस योजना के पहले चरण की शुरुआत की।शुद्ध सोने की बिक्रीदूरसंचार राज्यमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि योजना के तहत 24 कैरेट का शुद्ध सोना बेचा जाएगा। बिक्री आधा ग्राम, एक ग्राम, पांच ग्राम और आठ ग्राम के सिक्कों के रूप में होगी, जिनकी कीमत बाजार के आधार पर तय की जाएगी। लेकिन, डाक घरों में ये बाजार से कम कीमत पर उपलब्ध होंगे।
रिटेल में संभावनाएंसिंधिया ने कहा कि सोना बिक्री के अनुभव का उपयोग डाक विभाग के रिटेल कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए किया जाएगा।इस मौके पर दूरसंचार मंत्री ए राजा ने कहा कि फिलहाल यह योजना देश के चुनिंदा शहरों से शुरू की जा रही है। जल्द ही इसे गांव-देहात में भी शुरू किया जाएगा।
खरा सोना ही मिलेगाडाक विभाग ने इसके लिए रिलायंस मनी और स्विट्जरलैंड स्थित वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल से समझौता किया है। यह सिक्के सील कवर में पैक होंगे। इन पर बालकंबी स्विटजरलैंड की मुहर लगी होगी। इनकी प्रमाणिकता के लिए खरीदार को सत्यापन प्रमाणपत्र भी जारी किया जाएगा। दूसरे चरण में बेचे जाने वाले सिक्कों पर डाक विभाग का लोगो छपा होगा।
English Translation
NEW DELHI: Communications and Information Technology Minister A. Raja on Wednesday launched a unique service in which post offices will sell gold coins. Initially, the facility will be available in more than 100 India Post outlets in Delhi, Tamil Nadu, Maharashtra and Gujarat where 24 carat gold coins of 0.5 gram, 1 gram, 5 grams and 8 grams would be available.
India Post has launched this venture in association with World Gold Council and Reliance Money. World Gold Council will help market the Swiss Medallions supplied by Reliance Money. The gold coins will be packed in a sealed cover with the certification from Valcambi, Switzerland. Addressing journalists here. based on the prevailing prices of gold. “The sale of gold coins will gradually be extended to other post offices based on public response.
No comments:
Post a Comment