हिन्दी रूपांतरण
नई दिल्ली : जेट एयरवेज ने अपने कर्मचारियों को वापस बुला लिया है और इस बीच वापसी का श्रेय लेने के लिए नेताओं में होड़ शुरू हो गई है। नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि मैंने जेट के चेयरमैन नरेश गोयल से 24 घंटे में मामले को सुलझाने के लिए कहा था। मैंने उनसे यह भी कहा कि अगर जल्द हल नहीं निकाला जाता तो मंत्रालय कंपनी के रवैये से खुश नहीं होगा।
हालांकि, राज ने साफ किया कि गोयल से मेरी कोई सीधी बात नहीं हुई। राज ने बताया कि मैंने उन्हें मेसिज किया और कहा कि जब तक कर्मचारियों को बहाल नहीं किया जाता, आगे कोई बात नहीं हो सकती। केंदीय श्रम मंत्री ऑस्कर फर्नांडिस ने भी फैसला आने के बाद कहा था कि इस मसले पर हमारा हस्तक्षेप काम आया।
गौरतलब है कि गुरुवार की रात गोयल ने कहा था कि कर्मचारियों को वापस लेने का फैसला हम किसी राजनीतिक दबाव में नहीं ले रहे हैं। मैं किसी से नहीं मिला, हम पर कोई दबाव नहीं है। पटेल ने कहा कि मैं काफी खुश हूं। मैंने इस मसले पर गोयल से बात की थी। गौरतलब है कि पटेल ने बुधवार को इसे कॉर्परट मसला बताया था। पटेल ने कहा कि यह काफी दुर्भाग्य की बात है कि पिछले दो दिनों में कई राजनीतिक दलों ने मुद्दे पर राजनीति करनी चाहिए। उन्होंने एयरलाइन इंडस्ट्री को कोई बेलआउट पैकेज दिए जाने से साफ इनकार किया।
English Translation
NEW DELHI: most political bosses that forced Jet Airways chief Was it a stern warning from aviation minister Praful Patel, plus threats from Raj Thackeray, Shiv Sena and the general disapproval Of Naresh Goyal to announce late Thursday night that he was taking Or was it, as Goyal said, his troubled conscience and his inability to see the tears of young boys and girls that moved him.
Minister Patel told TOI that he met Goyal in Hyderabad on Thursday morning the day after the formal sack orders and set him an ultimatum.I asked him to sort out the issue within 24 hours he said.
Patels version clearly contradicted Goyal, who had sworn by his dead mother to assert that there was no internal or external pressure, I swear that I have not met or spoken to any politician. ot just Patel, Raj Thackeray and Bal Thackeray's Shiv Sena, too, claimed to have influenced Goyal's decision.
told him this will make it difficult to pursue the relief being sought for airlines. The government may not be able to take an objective view of the sector's problems in such a situation.
नई दिल्ली : जेट एयरवेज ने अपने कर्मचारियों को वापस बुला लिया है और इस बीच वापसी का श्रेय लेने के लिए नेताओं में होड़ शुरू हो गई है। नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि मैंने जेट के चेयरमैन नरेश गोयल से 24 घंटे में मामले को सुलझाने के लिए कहा था। मैंने उनसे यह भी कहा कि अगर जल्द हल नहीं निकाला जाता तो मंत्रालय कंपनी के रवैये से खुश नहीं होगा।
हालांकि, राज ने साफ किया कि गोयल से मेरी कोई सीधी बात नहीं हुई। राज ने बताया कि मैंने उन्हें मेसिज किया और कहा कि जब तक कर्मचारियों को बहाल नहीं किया जाता, आगे कोई बात नहीं हो सकती। केंदीय श्रम मंत्री ऑस्कर फर्नांडिस ने भी फैसला आने के बाद कहा था कि इस मसले पर हमारा हस्तक्षेप काम आया।
गौरतलब है कि गुरुवार की रात गोयल ने कहा था कि कर्मचारियों को वापस लेने का फैसला हम किसी राजनीतिक दबाव में नहीं ले रहे हैं। मैं किसी से नहीं मिला, हम पर कोई दबाव नहीं है। पटेल ने कहा कि मैं काफी खुश हूं। मैंने इस मसले पर गोयल से बात की थी। गौरतलब है कि पटेल ने बुधवार को इसे कॉर्परट मसला बताया था। पटेल ने कहा कि यह काफी दुर्भाग्य की बात है कि पिछले दो दिनों में कई राजनीतिक दलों ने मुद्दे पर राजनीति करनी चाहिए। उन्होंने एयरलाइन इंडस्ट्री को कोई बेलआउट पैकेज दिए जाने से साफ इनकार किया।
English Translation
NEW DELHI: most political bosses that forced Jet Airways chief Was it a stern warning from aviation minister Praful Patel, plus threats from Raj Thackeray, Shiv Sena and the general disapproval Of Naresh Goyal to announce late Thursday night that he was taking Or was it, as Goyal said, his troubled conscience and his inability to see the tears of young boys and girls that moved him.
Minister Patel told TOI that he met Goyal in Hyderabad on Thursday morning the day after the formal sack orders and set him an ultimatum.I asked him to sort out the issue within 24 hours he said.
Patels version clearly contradicted Goyal, who had sworn by his dead mother to assert that there was no internal or external pressure, I swear that I have not met or spoken to any politician. ot just Patel, Raj Thackeray and Bal Thackeray's Shiv Sena, too, claimed to have influenced Goyal's decision.
told him this will make it difficult to pursue the relief being sought for airlines. The government may not be able to take an objective view of the sector's problems in such a situation.
No comments:
Post a Comment