हिन्दी रूपांतरण
नई दिल्ली:प्रियरंजन दास मुंशी को एम्स में दिल का दौरा पड़ने के बाद चल रहे इलाज के दरमियान हालत में कोई सुधार ने हो पाने के बाद आज अपोलो में शिफ्ट कर दिया गया है।
प्रियरंजन दास मुंशी पिछले आठ दिनों से एम्स में भर्ती हैं, लेकिन उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हो सका जिसको देखते हुए उनके परिवार वालों ने प्रियरंजन दास मुंशी को एम्स से अपोलो अस्पताल में भर्ती कराने का आग्रह किया था।
एम्स के एक डॉक्टर ने बताय कि अमेरिकी न्यूरो विशेषज्ञ डेन हेनली ने प्रियरंजन दास मुंशी का इलाज कर रहे डॉक्टरों से बातचीत की है और जांस हापकिंस यूनिर्वसिटी के न्यूरो विशेषज्ञ हेनली मंत्री जी के स्वास्थ्य की जांच के लिए पहुंच चुके हैं।
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह प्रियरंजन दास मुंशी को दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। उनके परिवार वालों ने कहा था कि इससे पहले भी इन्हें दिल का दौरा पड़ चुका है।
English Translation
NEW DELHI: The Information and Broadcasting Minister, Mr Priya Ranjan Dasmunsi, who is admitted in AIIMS for the past eight days following a severe heart attack, on Monday is in a stable condition but still unconscious with no signs of a remarkable impro vement.
“His condition continues to remain the same। He is stable but still unconscious. We are closely monitoring his condition,” Dr D.K. Sharma, Medical Superintendent of AIIMS, said on Monday.
American neurologist, Dr Den Henley, who is here to examine Mr Dasmunsi, also had an informal discussion about the minister's health with the multi-discipline team of doctors treating him.
The 62-year-old minister was admitted to AIIMS following complete left ventricular failure on October 13. - PTI
नई दिल्ली:प्रियरंजन दास मुंशी को एम्स में दिल का दौरा पड़ने के बाद चल रहे इलाज के दरमियान हालत में कोई सुधार ने हो पाने के बाद आज अपोलो में शिफ्ट कर दिया गया है।
प्रियरंजन दास मुंशी पिछले आठ दिनों से एम्स में भर्ती हैं, लेकिन उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हो सका जिसको देखते हुए उनके परिवार वालों ने प्रियरंजन दास मुंशी को एम्स से अपोलो अस्पताल में भर्ती कराने का आग्रह किया था।
एम्स के एक डॉक्टर ने बताय कि अमेरिकी न्यूरो विशेषज्ञ डेन हेनली ने प्रियरंजन दास मुंशी का इलाज कर रहे डॉक्टरों से बातचीत की है और जांस हापकिंस यूनिर्वसिटी के न्यूरो विशेषज्ञ हेनली मंत्री जी के स्वास्थ्य की जांच के लिए पहुंच चुके हैं।
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह प्रियरंजन दास मुंशी को दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। उनके परिवार वालों ने कहा था कि इससे पहले भी इन्हें दिल का दौरा पड़ चुका है।
English Translation
NEW DELHI: The Information and Broadcasting Minister, Mr Priya Ranjan Dasmunsi, who is admitted in AIIMS for the past eight days following a severe heart attack, on Monday is in a stable condition but still unconscious with no signs of a remarkable impro vement.
“His condition continues to remain the same। He is stable but still unconscious. We are closely monitoring his condition,” Dr D.K. Sharma, Medical Superintendent of AIIMS, said on Monday.
American neurologist, Dr Den Henley, who is here to examine Mr Dasmunsi, also had an informal discussion about the minister's health with the multi-discipline team of doctors treating him.
The 62-year-old minister was admitted to AIIMS following complete left ventricular failure on October 13. - PTI
No comments:
Post a Comment