Monday, November 3, 2008

राजनीति से तौबा करें मुशर्रफ तो कार्रवाई नहीं: गिलानी - नवम्बर 03, 2008

हिन्दी रूपांतरण
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ जब तक राजनीति से बाहर हैं, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। गिलानी ने कहा- अब उन्होंने अपना दायरा सीमित कर लिया है और राजनीतिक तौर पर सक्रिय नहीं हैं। ऐसी सूरत में हम उनके खिलाफ कार्रवाई करना नहीं चाहेंगे। संसद ने उनके बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया है, लेकिन सरकार उन्हें सजा देने के हक में नहीं है।

गिलानी ने कहा कि मुशर्रफ बीते दिनों की चीज हो चुके हैं और हम उनके बारे में चिंता क्यों करें।

तालिबान से बातचीत के सवाल पर गिलानी ने टर्की के अखबार संडेज जामान से कहा कि हमें गैर-उग्रवादियों से बातचीत करनी चाहिए। हम उनसे बात नहीं कर रहे हैं जो उग्रवादी हैं। हम केवल उनसे बातचीत कर रहे हैं जिन्होंने आतंकवाद से खुद को अलग कर लिया है।

English Translation
Islamabad: The Pakistan government is ready to initiate dialogue with Taliban elements, who lay down their arms, and prefers to reserved the use of force as a last resort, Prime Minister Yousaf Raza Gilani has said.

"We should have dialogue with non-militants," Gilani said in an interview with Turkey's Sunday's Zaman newspaper.

"We are not talking to people who are militants. We are only talking to the people who have denounced terrorism, decommissioned themselves or who have surrendered according to the customs of tribes," he said.The US-led forces have carried out a series of missile strikes on militant bases in the tribal areas over the past few months. The surge in such attacks has strained US-Pakistani cooperation against terrorism.

No comments: