Monday, November 10, 2008

हंस जालंधर से लड़ेंगे चुनाव - नवम्बर 10, 2008

हिन्दी रूपांतरण
जालंधर. राजगायक हंस राज हंस शिरोमणि अकाली दल की टिकट पर जालंधर संसदीय सीट से चुनाव लड़ेंगे। यह घोषणा पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने रविवार को सर्किट हाऊस में आयोजित प्रैस कांफ्रैंस में की। शिअद ने अब तक पंजाब में चार सीटों पर उम्मीदवार के नाम साफ कर दिए हैं।

हंस के अलावा फतेहगढ़ साहिब से डिप्टी स्पीकर चरणजीत सिंह अटवाल, संगरूर से सुखदेव सिंह ढींडसा और खडूर साहिब संसदीय सीट से डा। रतन सिंह अजनाला के नाम की घोषणा हो चुकी है।

सुखबीर ने कहा कि दूसरी सीटों पर भी जल्द उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने दावा किया कि पंजाब में शिअद-भाजपा गठबंधन राज्य की सभी 13 सीटों पर कांग्रेस का सफाया कर देगा। दिल्ली विस चुनाव में भी गठबंधन क्लीन स्वीप करेगा। प्रैस कांफ्रैंस में मुख्यमंत्री के सहालाकार डा। दलजीत सिंह चीमा, राजस्व मंत्री अजीत सिंह कोहाड़, गुलजार सिंह राणीके, संसदीय सचिव सरवण सिंह फिल्लौर, अविनाश चंद्र, विधायक जगबीर बराड़, सर्बजीत सिंह मक्कड़ आदि मौजूद थे।

जिला शहरी प्रधान गुरचरण सिंह चन्नी, इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन बलजीत सिंह नीलामहल और पवन टीनू भी मौजूद थे।

हंस अकाली दल में सुखबीर ने कहा कि उनकी पार्टी के लिए यह बड़ी बात है कि हंस राज हंस उनकी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। हंस राज हंस ने पंजाबी बोली को अपनी आवाज से दुनिया के कोने-कोने में पहुंचाया है।

कांग्रेस के अलावा किसी से भी समझौता सुखबीर ने यह भी साफ किया है कि उनकी पार्टी कांग्रेस के अलावा किसी भी पार्टी के साथ समझौता कर सकती है, जो उनकी पार्टी की नीतियों की समर्थक हो।

English Translation
Jalandhar (PTI): Punjabi singer Hans Raj Hans here on Sunday joined the Shiromani Akali Dal with party president Sukhbir Badal announcing his candidature from Jalandhar (Reserve) parliamentary constituency.

"Hans Raj Hans has formally joined SAD today and he will be party's candidate from Jalandhar(reserve) constituency," Sukhbir, accompanied by Hans, announced at a press conference here.

His joining would not only fetch win for the party from Jalandhar but would definitely have positive impact on all 13 constituencies of the state, he said. Apart from the Padam Shree awardee, three other candidates-- Lok Sabha Deputy Speaker Charanjit Singh Atwal (Fatehgarh Sahib), former Union Minister S S Dhindsa (Sangrur) and sitting MP Ratan Singh Ajnala (Khadoor Sahib)-- have been selected for the Lok Sabha polls, he said.

Remaining names of candidates would also be announced very soon, Badal said, adding that the party was fully geared up to defeat the Congress in the state.

Talking about BJP's rejection of SAD's demand of 15 seats in Delhi assembly election, he said, "SAD-BJP enjoys strong relationship and it does not matter how many seats SAD is contesting but it is significant that it is for the first time SAD is contesting in Delhi assembly polls on its own symbol" SAD will contest on four seats in Delhi, while BJP has fielded its candidates on the remaining 66 constituencies.

"It is for the first time that BJP has aligned with any other political party to contest the Delhi assembly elections," he said.

No comments: