Tuesday, November 11, 2008

मार्गरेट अल्वा के इस्तीफ़े की ख़बरें - नवम्बर 11, 2008

हिन्दी रूपांतरण
ख़बरें हैं कि टिकट बेचने के आरोप लगाने के बाद विवादों से घिरीं कांग्रेस महासचिव मार्गरेट अल्वा ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है।

समाचार
माध्यमों का कहना है कि उन्होंने अपना इस्तीफ़ा सोनिया गांधी को भेज दिया है। हालांकि कांग्रेस पार्टी की ओर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

हालांकि उनके समर्थन में गुजरात के दलित देना और पूर्व केंद्रीय मंत्री योगेंद्र मकवाना सामने आ गए थे।

अनसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रमुख मकवाना का कहना था कि मार्गरेट अल्वा ने जो कहा है, उसकी जाँच कराई जानी चाहिए।

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में कहा था, "कांग्रेस पार्टी ऐसे बयानों से सहमत नहीं है। ऐसी शिकायतों को सार्वजनिक रूप से नहीं जाहिर करना चाहिए।"

माना जा रहा है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मार्गरेट अल्वा अपने बेटे को टिकट नहीं दिए जाने को लेकर नाराज़ हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी विभिन्न राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट के बँटवारे को लेकर 'अलग मापदंड' अपना रही है।

उन्होंने सवाल किया था कि उनके बेटे और पूर्व केंद्रीय मंत्री सीके जाफ़र शरीफ़ के पोते को क्यों टिकट नहीं दिया गया।

मार्गरेट अल्वा का कहना है कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राज्यस्थान और भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर में होने वाले चुनाव में अनके नेताओं के सगे-संबंधियों को टिकट दिया गया है।

English Translation
NEW DELHI: AICC general secretary Margaret Alva, whose allegations of "sale" of partytickets in the Karnataka assembly polls created a row, hasresigned from her post.

( Watch ) She met Congress chief Sonia Gandhi on Monday night soon after appearing before the Disciplinary Action Committee chairman AK Antony.

Alva, who is in charge of party affairs in several states, including Maharashtra, Punjab, Haryana and poll-bound Mizoram, is expected to send her formal resignation to Gandhi on Tuesday, sources said.

The general secretary, who has been sulking over denial of election ticket to her son Nivedith in Karnataka recently, had alleged that "different yardsticks" were being adopted in deciding party nominations for upcoming elections in six states.

She was, however, snubbed by the AICC which rejected the charges of sale of tickets and ruled out any probe in the matter, besides maintaining that "no wrong-doing" had happened in the distribution of tickets in the state.

The party High Command had also disapproved of her action of going to the media over the issue.

She had questioned why her son Nivedith and grand son of former Union minister C K Jaffer Sharief were not given nominations while relatives of two dozen leaders were given tickets in Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Rajasthan and Jammu and Kashmir.

"Were my son and Jaffer Sharief's grandson anti-national, terrorists or smugglers?" Alva had asked.

Alva has also been unhappy over the appointment of R V Deshpande as Karnataka PCC chief recently.

No comments: