हिन्दी रूपांतरण
माले. मालदीव के गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज मोहम्मद नशीद ने देश के चौथे राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली।
धारुबारुगे स्थित रनबादेरी मालन हाल में आयोजित समारोह में मुख्य न्यायाधीश अब्दुल्ला सईद ने मोहम्मद नशीद तथा उपराष्ट्रपति डाक्टर मोहम्मद वहीद हसन मानिक को शपथ दिलाई।
तीस साल बाद देश में अत्यंत शांतिप्रिय ढंग से हुए सत्ता परिवर्तन की सराहना करते हुए नए राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने कहा कि हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि वर्तमान हमेशा गुजरे समय से ही निकलता है।
उन्होंने कहा कि पूर्व के अनुभवों से सीख लिए बिना लक्ष्य हासिल नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि मालदीव की जनता ने लोकतंत्र का जो स्वस्थ और खूबसूरत उदाहरण प्रस्तुत किया है, वह अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए एक अनुसरणीय है। मोहम्मद नशीद को प्यार से लोग अन्नी कहते हैं।
उल्लेखनीय है कि निवर्तमान राष्ट्रपति मोमून अब्दुल गयूम शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए।
नशीद ने कहा कि ऐसी सरकार जो अपने वादे पूरे नहीं कर पाती, वह सत्ता में रहने का अधिकार खो देती है, जो चुनावी वादे पूरे नहीं करते, उन्हें चुनावी सफलता नहीं मिलती।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यातायात की सुविधा के अभाव के कारण अपने द्वीप में ही सीमित लोगों को सुविधाएं देने, उनके जीवनयापन पर होने वाले खर्च को कम करने तथा आश्रयविहीन लोगों को आश्रय उपलब्ध कराने की जरूरत है।
नशीद ने कहा कि इसके अलावा उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना और देश में मादक पदार्थो की तस्करी पर रोक लगाना भी उनकी प्राथमिकता होगी।
नशीद ने देश के 65 वर्ष से अधिक उम्र के उन सभी बुजुर्गो को सात हजार रुपये यानी मालदीव रुफिया प्रतिमाह देने की घोषणा की जिनकी मासिक आमदनी इससे कम है। यह सुविधा उन्हें जनवरी से मिल सकेगी।
नशीद ने कहा कि इतिहास इस बात का गवाह है कि देश की जनता ने जो भी लक्ष्य तय किया है उसे हासिल किया है। उन्होंने जनता से पूर्ण सहयोग की अपील करते हुए कहा कि लंबे इंतजार के बाद लोगों का वह स्वप्न पूरा हुआ है जो बरसों से उन्होंने अपनी आंखों में संजो रखा था।
उन्होंने कहा कि नफरत के माहौल में न फूल खिल सकते हैं, न चिड़िया चहचहा सकती हैं और न ही तितलियां उन्मुक्त होकर उड़ सकती हैं। इसी प्रकार हम भी अपने पूर्व के अनुभवों से सीखे बिना आगे बढ़कर अपने लक्ष्य हासिल नहीं कर सकते।
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा कि लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण ढंग से जिस तरह देश में राजनीतिक बदलाव आया है उसकी नजीर कम ही देखने को मिलती है। शपथ ग्रहण समारोह में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी तथा श्रीलंका के राष्ट्रपति महेन्द्रा राजपक्षे समेत देश- विदेश के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
English Translation
MALE: India and Maldives on Tuesday reiterated their commitment to expand cooperation, with the new government of President Mohammed Nasheed seeking assistance to meet the economic challenges the country faces.
Vice-President Mr. Hamid Ansari, who attended the swearing-in of Mr. Nasheed, assured him India would extend continued support and cooperation.
India’s traditional cultural and friendly relations with the people of Maldives were reiterated in the meetings he had here with both Mr. Nasheed and his counterpart Mohammed Waheed Hassan, who too took the oath of office in an impressive ceremony attended also by Sri Lankan President Mahinda Rajapaksa.
Both Mr. Nasheed and Mr. Hassan mentioned the serious economic difficulties the government faced in the form of reserves. Briefing correspondents, Dinesh Kumar Jain, Special Secretary in the Ministry of External Affairs, said while no specific request was made, the Vice-President conveyed that New Delhi would extend help and, if required, on an urgent basis.
Mr. Nasheed suggested India’s cooperation be extended in the fields of energy, science and technology and information technology.
The Maldivian leaders invited investment by the Indian private sector and said they planned to privatise health, education and transport system. They said Indian companies should participate when Maldives threw open the process for international bidding.
They thanked India for continued support and recognised the contribution of the Indian community both in the social and economic development of Maldives. There are about 25,000 Indians in the country, mainly in healthcare, education and hospitality industries, according to High Commissioner A.K. Pandey.
Asked on reports of China’s increasing strategic presence in this island-nation, he said there was no substance behind such reports.
Asked how India viewed China donating funds to build infrastructure in Maldives, he said New Delhi was better positioned to build infrastructure in Maldives. Beijing is interested in establishing a presence while Male is clear that it is to be limited to economic development.
It was a holiday in the country on the occasion of Republic Day. On the eve of the historic transition of power in three decades, Male witnessed spontaneous celebrations in various parts. Citizens held community dinners with music in festooned lanes of the capital city.
In his inaugural address, Mr. Nasheed thanked the people for having spoken so well and remarked that it was rare for people to achieve democratic transition as smoothly and as peacefully as had been done in Maldives.
He observed that Maldives cannot arrive at its destination without “recourse to the wisdom gained through our experiences in the past. No flowers will bloom, no birds will chirp and no butterflies will flutter in the flames of hatred, jealously and rancour.”
Wednesday, November 12, 2008
अन्नी को राष्ट्रपति बना झूम उठा मालदीव - नवम्बर 12, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment