Wednesday, December 3, 2008

रैंकिंग: शीर्ष दस में सिर्फ वीरु और भज्जी - दिसम्बर 03, 2008

हिन्दी रूपांतरण
दुबई: विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सेहवाग हाल के अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत मंगलवार को जारी ताजा विश्व टेस्ट रैंकिंग में अपने 10वें स्थान पर और ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह अपने सातवें स्थान बने हुए हैं।

सेहवाग ने अपने टेस्ट प्रदर्शन की फॉर्म को एकदिवसीय मैचों में बरकरार रखा हुआ है। उनका इंग्लैंड के खिलाफ हाल की एकदिवसीय श्रृंखला में बेहतरीन प्रदर्शन रहा था। वह बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष 10 में एकमात्र भारतीय हैं।

टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में वेस्ट इंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल चोटी पर बने हुए हैं। श्रीलंका के कुमार संगकारा और पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल की टेस्ट श्रृंखला में भारत की 2-0 की शानदार जीत में कई अच्छे स्कोर बनाने के बावजूद वीवीएस लक्ष्मण एक स्थान फिसलकर 14वें नंबर पर तथा अनुभवी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी एक स्थान फिसलकर 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बांए हाथ के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर सचिन के ठीक पीछे हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन और दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन चोटी के दो स्थानों पर बने हुए हैं। भारतीय गेंदबाजों में हरभजन सातवें और तेज गेंदबाज जहीर खान 20वें स्थान पर हैं।

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्टों की श्रृंखला में अपने शानदार प्रदर्शन के कारण अपने खेल जीवन में पहली बार शीर्ष दस गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं। उन्होंने चार स्थान की छलांग लगाई है।

तेज गेंदबाज ब्रेट ली एडीलेड में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नौ विकेट हासिल करने की बदौलत वापस शीर्ष पांच गेंदबाजों में लौट आए हैं। वह भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की 2-0 की पराजय में अपने निराशाजनक प्रदर्शन के कारण शीर्ष पांच से बाहर हो गए थे।


English Translation
Dubai: At 10th,Virender Sehwag remains India's highest ranked batsman while Harbhajan Singh too hung on to his seventh place in the bowlers' chart in the latest ICC Test rankings issued today.

Sehwag is the lone Indian in the top 10 list of batsmen which had Shivnarine Chanderpaul, Kumar Sangakkara and banned Pakistani batsman Mohammed Yousuf in the top three places.

Among the Indians, VVS Laxman lost once place and is ranked 14th while Sachin Tendulkar also slid a rung to be 17th, followed by left-hander Gautam Gambhir.

In the bowlers' chart, led by Muttiah Muralitharan with Dale Steyn and Stuart Clark filling the next two slots, Harbhajan has Zaheer Khan (20th) giving him company in the top 20 list.

Outside India, Australia pacer Mitchell Johnson broke into the top 10 for the first time in his career. Dhoni numero uno Mahendra Singh Dhoni maintained his top slot in the ICC ODI rankings for batsmen while Zaheer Khan is now just one step away from breaking into the bowler's top 10.

Apart from Dhoni, Yuvraj Singh, at sixth, is the only other Indian batsman in the top 10 while Sachin Tendulkar is ranked 12th.

In the bowlers' chart, Indian pace spearhead Zaheer rose a step to 11th while offie Harbhajan Singh (20th) climbed two rungs to break into the top 20.

No comments: