Thursday, December 4, 2008

सोनिया: भारत मुँहतोड़ जवाब देगा - दिसम्बर 04, 2008

हिन्दी रूपांतरण
सोनिया ने बुधवार को कश्मीर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, " जो लोग इस ग़लतफ़हमी में हैं कि आतंकवाद से हम भारत को हरा देंगे तो वो जान ले कि हमारा इतिहास क़ुर्बानियों का इतिहास रहा है लेकिन आतंकवाद के मामले में हमारी सरकार झुकेंगी नहीं बल्कि इसका मुँह तोड़ जवाब देगी।''

कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष और सत्ताधारी राष्ट्रीय प्रगतिशील गठबंधन की संयोजक सोनिया गाँधी ने कहा है कि सरकार 'आतंकवाद' के मामले में झुकेगी नहीं बल्कि इसका मुँहतोड़ जवाब देगी।

उनका कहना था, "हमने अपने पड़ोसियों से भाईचारा बढ़ाने के लिए कई क़दम उठाए हैं लेकिन इस जज़्बे को हमारी कमज़ोरी न समझा जाए।"

जो लोग इस ग़लतफ़हमी में हैं कि 'आतंकवाद' से हम भारत को हरा देंगे तो वो जान ले कि हमारा इतिहास क़ुर्बानियों का इतिहास रहा है लेकिन 'आतंकवाद' के मामले में हमारी सरकार झुकेगी नहीं बल्कि इस का मुँहतोड़ जवाब देगी।

सोनिया का बयान पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि मुंबई में हुए हमलों में पाकिस्तानी चरमपंथियों के शामिल होने के बारे में भारत ने उन्हें कोई पुख़्ता सबूत नहीं सौंपे हैं।

मीडिया के अनुसार ज़रदारी का कहना था, "भारत ने कोई पुख़्ता सबूत नहीं दिए हैं। इस बात के सबूत भी नहीं दिए गए हैं कि जो व्यक्ति पकड़ा गया है वह पाकिस्तानी नागरिक है... हो सकता है कि वह पाकिस्तानी नागरिक न हो। यदि सबूत मिलगा तो हम उनके ख़िलाफ़ अपनी अदालतों में मुक़दमा चलाएँगे।"

ग़ौरतलब है कि सोनिया गाँधी से से पहले भारतीय विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी ने भी चेतावनी भरे अंदाज़ में कहा था कि पाकिस्तान स्थित चरमपंथी तत्व मुंबई जैसे हमले करते रहे तो द्विपक्षीय संबधों को आगे बढ़ाना असंभव हो जाएगा।

मंगलवार को एक टीवी चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा, '' हमारा इरादा शांति प्रक्रिया को समाप्त करने का नहीं है लेकिन दूसरे पक्ष ने इन घटनाओं पर उचित कार्रवाई नहीं की तो काम करना मुश्किल होगा और इसमें शांति प्रक्रिया भी शामिल है।''

मुंबई में हुए चरमपंथी हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में कड़वाहट आ गई है और दोनों देश के बीच बयानबाज़ियों की शुरुआत हो गई है।

कांग्रेस के मीडिया प्रभारी वीरप्पा मोइली ने भी मंगलवार को कहा था कि चरमपंथ से निपटने के लिए भारत के सामने सभी विकल्प खुले हुए हैं।

उधर अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस दोनों देशों के कड़वाहट भरे रिश्तों के बीच भारत पहुँच गई है।

उन्होने बुधवार को भारत पहुँचने पर कहा कि ये ज़रूरी है ऐसे हमलों को रोका जाए। ख़बरों के मुताबिक़ वो पाकिस्तान भी जाएंगी।

English Translation
Launching a scathing broadside against the perpetrators of the Mumbai terror attack, Congress president and UPA chairperson Sonia Gandhi on Wednesday said that India's desire of friendly ties with Pakistan should not be seen as a sign of its weakness.

Till date, we have taken many steps to build good relations with our neighbours. But it seems they are under the illusion that they can intimidate us by unleashing terror.

We will give a fitting reply to terrorism," Sonia said, while addressing a gathering here in this frontier town.

Describing India as a peace loving country, Sonia said no one should act under the belief that the Indian people can get cowed down by terrorism.

While asserting India would use all possible diplomatic means, she said terrorism is a threat to democracy adding, "We will never compromise with those who are against humanity and human values."

She complimented the people of the state for reposing their faith in democracy by turning out in large numbers.

This 60% or more turnout of voters should serve as a lesson to those who have been resorting to poll boycott calls.

They should come forward and also become part of the democratic process."

She then said, "We are open to dialogue with everyone within the parameters of democracy and the Indian constitution."

Asking the people here to vote for the Congress candidate, Sonia said the Congress government in the state had sanctioned Rs 6,000 crore for the 2005 earthquake victims and also provided compensation to 20,000 families for construction of their dwellings.

She pledged that if Congress returns to power in Jammu & Kashmir, it would give jobs to jobless youth as its topmost priority.

She said measures taken by the previous government in the state had started showing signs of peace in the state.

No comments: