नई दिल्ली: दिल्ली में तीस हजारी अदालत परिसर में बृहस्पतिवार को आतंकी हमले के बारे में पुलिस को गुमनाम फोन काल प्राप्त होने के बाद अदालत परिसर को खाली करा दिया गया। ये सूचना मिलने के बाद वकीलों याचिकाकर्ताओं तथा अदालत कर्मचारियों सहित सुरक्षाकर्मियों के बीच दशहत फैल गई।
पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी तथा अदालत के कर्मचारियों याचिकाकर्ताओं तथा वकीलों से धमकी के मद्देनजर अदालत परिसर खाली करने को कहा।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक गुमनाम व्यक्ति ने फोन पर कहा कि दस से दो बजे के बीच अदातल परिसर में आतंकी वकीलों के वेशभूषा में आकर अंधाधुंध गोलीबारी करेंगे। उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम प्रत्येक कमरे की तलाशी कर यह सुनिश्चित कर रही है कि कहीं कोई आतंकी छिपा न हो।
पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि विस्फोटकों का भी पता लगाया जा रहा है। धमकी के मद्देनजर अदालत की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है। इस साल पुलिस को धमकी भरे करीब सौ फोन मिले हैं तथा खासकर राजधानी में 13 सितंबर को हुए श्रृखंलाबद्ध बम विस्फोटों के बाद ऐसे फोनों की संख्या बढ़ गई है।
English Translation
New Delhi: An anonymous call threatening to blow up the Tis Hazari courts on Thursday turned out to be a hoax though it led to a scare at the busy court complex and suspension of work.
Deccan Mujahideen threatens to strike airports "The call was a hoax," said Deputy Commissioner of Police (North) Sagarpreet Hooda. A police station got the call stating that six people would enter the court complex dressed like lawyers and plant explosives in the premises.
The caller said the sprawling court complex in north Delhi would be blown up between following the threat, the Delhi Bar Association announced a holiday in the court and all matters were posted for Friday.
Full coverage: Mumbai terror attack The police have received about 100 hoak calls this year and the number has increased after the September 13 serial blasts in the capital.
No comments:
Post a Comment