नई दिल्ली. वनडे क्रिकेट को चुनौती देने वाला ट्वेंटी-20 क्रिकेट अभी अपने पैर भी जमा नहीं पाया है कि उसे खेल के और भी लघु संस्करण टेन-10 से चुनौती मिलने लगी है। मोहल्ले में खेले जाने वाले क्रिकेट को लक्ष्य बनाकर इजाद किया गया यह संस्करण अगले साल 16 जनवरी को भारत में कदम रखने वाला है। टेन-10 क्रिकेट 15 से 24 आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए होगा और इसमें सिर्फ प्रथम श्रेणी क्रिकेट न खेल सके खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे।
छोटे शहरों की ओर :टूर्नामेंट के निदेशक और पूर्व भारतीय कोच लालचंद राजपूत ने रविवार को टेन-10 क्रिकेट के भारत में आगमन की घोषणा करते हुए कहा, ‘क्रिकेट को अब हम महानगरों से निकालकर छोटे शहरों में ले जा रहे हैं जहां से महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ी निकलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी चमक दिखाएंगे।
उद्देश्य प्लेटफॉर्म तैयार करना :राजपूत ने टेन-10 क्रिकेट का उद्देश्य बताते हुए कहा, ‘हमारा लक्ष्य क्रिकेट के मूल ठिकाने यानी गली-मोहल्लों से प्रतिभाओं को निकालना है, क्योंकि सुनील गावसकर, कपिल देव, सचिन तेंडुलकर, वीरेंद्र सहवाग और इशांत शर्मा जैसे खिलाड़ी गली-मोहल्लों से ही निकले थे।
इनामी राशि होगी 25 लाख रुपए:टेन-10 क्रिकेट के इस टूर्नामेंट में कुल 25 लाख रुपए की पुरस्कार राशि होगी, जिसमें से विजेता को दस लाख रुपए और उपविजेता को पांच लाख रुपए मिलेंगे। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 16 जनवरी को लुधियाना में खेला जाएगा और इसका डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। फाइनल मैच मुंबई के डीवाई पाटील स्टेडियम में फ्लड लाइट की रोशनी में कराए जाने की कोशिश की जा रही है।
इशांत शर्मा ब्रांड एंबेसडर भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज इशांत को टेन-10 क्रिकेट का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। इस अवसर पर खुद इशांत मौजूद थे। यह टूर्नामेंट आठ शहरों - लुधियाना, जालंधर, कानपुर, सूरत, ठाणो, पुणो, नासिक और लखनऊ में खेला जाएगा तथा फरवरी में होने वाला इसका ग्रैंड फाइनल मुंबई में होगा। हर शहर में चार-चार टीमें होंगी।
English Translation
NEW DELHI: Riding on the popularity of the shortest form of cricket, a new concept, called ‘T10 Gully Cricket’, will be introduced early next year with rising star Ishant Sharma as its brand ambassador and former India coach Lalchand Rajput as the Tournament Director. The tournament, aimed at attracting those in the 15 to 24 age group, will not feature first-class cricketers.
The organisers, Reasonable Communications Private Limited, insisted they did not require the approval of the Board of Control for Cricket in India at this stage. But a top BCCI official made it clear that the tournament was “unauthorised” and any one — player or official — wanting to associate with the said project could do so only after obtaining clearance from the Board.
According to Rajput, it was “like a selection trial for Twenty20. If we can spot even two or three good cricketers, it would be great.” Ishant, who, at some stage, would need the Board’s permission to support this tournament, said, “I loved playing gully cricket. Everybody starts with it. This is the format that takes everyone forward.”
The T10 concept will have some new concepts, like bat-out where six batsmen from each team will face six different bowlers and scoring would only be through a six.
A ‘Max Zone’ will be identified and if a batsman hits a ball through that area, the runs he scores will be doubled. Every reverse sweep shot that goes for a six will fetch the batsman ten runs. The inaugural match is slated for January 16, 2009 with ‘live’ coverage by DD Sports. — Special Correspondent. Eight teams from Nashik, Pune, Surat, Thane, Ludhiana, Lucknow, Kanpur and Jalandhar will compete for the winners’ prize money of Rs. 10 lakh. The total prize money will be Rs. 25 lakh.
No comments:
Post a Comment