Tuesday, December 16, 2008

राजेंद्र नगर सीट भी कांग्रेस की झोली में - दिसम्बर 16, 2008

हिन्दी रूपांतरण
दिल्ली: राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर सोमवार को हुई कांग्रेस प्रत्याशी की जीत ने शीला दीक्षित की खुशी दोगुनी कर दी है। भाजपा प्रत्याशी पूरण चंद योगी के निधन के बाद हुए इस चुनाव में इस सीट से कांग्रेस ने 15 वर्ष बाद सफलता पाई है।

कांग्रेस प्रत्याशी रमाकांत गोस्वामी ने पूरण चंद योगी की पत्नी व भाजपा उम्मीदवार आशा योगी को पांच हजार से ज्यादा वोटों से शिकस्त दी। यहां से बसपा के त्रिलोकचंद भी 15 हजार से ज्यादा वोट हासिल करने में सफल रहे।

मालूम हो कि चुनाव आयोग ने भाजपा उम्मीदवार पूरण चंद योगी के निधन के कारण राजेंद्र नगर क्षेत्र में 29 नवंबर को होने वाला चुनाव स्थगित कर दिया गया था। बाद में चुनाव की तिथि 13 दिसंबर की तय की गई थी। इसमें भाजपा ने पूरण चंद योगी की पत्नी आशा योगी, जबकि कांग्रेस ने रमाकांत गोस्वामी को मैदान में उतारा था।

यहां से बसपा के त्रिलोकचंद समेत 12 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे थे। भाजपा स्व। योगी द्वारा कराए गए कार्र्यो व उनकी पत्नी को सहानुभूति वोट मिलने की उम्मीद से जीत के प्रति आश्वस्त थी, जबकि रमाकांत गोस्वामी दिल्ली में शीला सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्र्यो के दम पर जीत का ताल ठोक रहे थे।

हालांकि सोमवार को हुई मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत ने कांग्रेस के विकास कार्यो पर मुहर लगा दी। द्वारका सेक्टर-9 स्थित मतगणना केंद्र पर 12 चरणों में हुई मतगणना में रमाकांत गोस्वामी को कुल 29394 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी आशा योगी को 23988 मत मिले। इस तरह गोस्वामी ने आशा को 5406 वोटों से हराया। बसपा के त्रिलोक चंद को भी 15871 वोट हासिल हुए।


English Translation
DELHI: Congress candidate Ramakant Goswami on Monday won the election to Rajendra Nagar assembly seat, defeating BJP's Asha Yogi by about 5,500 votes.

With this, the Congress' strength in the 70-member Delhi assembly has risen to 43 while BJP has 23 MLAs. BSP has two members while INLD has one.

The election to the seat was rescheduled for December 13 after the BJP candidate, Asha's husband and three-time MLA Puran Chand Yogi committed suicide in the midst of campaigning for the November 29 elections.

Voters have posed faith on the development works undertaken by Congress government. Moreover, people know my work in Patel Nagar which I was representing in the previous assembly, Goswami said.

BJP had fielded Asha in a bid to capitalise on a "sympathy wave". An estimated 50% of the 1.37 lakh electorate exercised their franchise in the elections to the Rajendra Nagar constituency. Puran Chand Yogi has represented the Rajendra Nagar seat since 1993.

No comments: