हिन्दी रूपांतरण
बांग्लादेश में दो साल से लागू आपातकाल समाप्त कर दिया गया है। सेना के समर्थन वाली अंतरिम सरकार ने 29 दिसंबर को होनेवाले आम चुनावों से पहले इमरजेंसी को समाप्त करने की घोषणा की है।
बांग्लादेश की दोनों प्रमुख राजनीतिक पार्टियों बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और अवामी लीग ने आम चुनावों से पहले आपातकाल को समाप्त करने की मांग की थीं।
बीएनपी का कहना था कि अगर चुनावों से पहले आपातकाल समाप्त नही किया गया तो वो चुनावों का बहिष्कार करेगी।
इमरजेंसी की समाप्ति के साथ ही राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार का काम शुरू कर दिया है। बांग्लादेश में जनवरी 2007 से आपातकाल लगा दिया गया था।
English Translation
Bangladesh ended a nearly two-year-old state of emergency ahead of a parliamentary election this month aimed at restoring democracy in the South Asian country, a Home Ministry statement said. The lifting of the emergency will allow political parties to campaign freely for the Dec. 29 election.
बांग्लादेश में दो साल से लागू आपातकाल समाप्त कर दिया गया है। सेना के समर्थन वाली अंतरिम सरकार ने 29 दिसंबर को होनेवाले आम चुनावों से पहले इमरजेंसी को समाप्त करने की घोषणा की है।
बांग्लादेश की दोनों प्रमुख राजनीतिक पार्टियों बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और अवामी लीग ने आम चुनावों से पहले आपातकाल को समाप्त करने की मांग की थीं।
बीएनपी का कहना था कि अगर चुनावों से पहले आपातकाल समाप्त नही किया गया तो वो चुनावों का बहिष्कार करेगी।
इमरजेंसी की समाप्ति के साथ ही राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार का काम शुरू कर दिया है। बांग्लादेश में जनवरी 2007 से आपातकाल लगा दिया गया था।
English Translation
Bangladesh ended a nearly two-year-old state of emergency ahead of a parliamentary election this month aimed at restoring democracy in the South Asian country, a Home Ministry statement said. The lifting of the emergency will allow political parties to campaign freely for the Dec. 29 election.
Bangladesh's two big political parties, the Awami League led by Sheikh Hasina and Bangladesh Nationalist Party headed by Begum Khaleda Zia, had threatened to boycott the election if the emergency remained in force.
The government said it will deploy the army across the country from Thursday in the run-up to the election.
Public meetings were banned after the emergency was imposed in January 2007 after months of political violence. President Iajuddin Ahmed signed the order to withdraw the emergency, the Home Ministry statement said.
No comments:
Post a Comment