हैदराबाद. आंध्र प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष के आर सुरेश रेड्डी ने सोमवार को टीआरएस के तीन विद्रोही विधायकों को सदस्यता के अयोग्य ठहरा दिया। इन पर दलबदल कानून के अंतर्गत आरोप लगाया गया था।
उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि दलबदल कानून के उल्लंघन का सामना कर रहे छह अन्य विधायकों ने पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। अयोग्य ठहराए गए तीन विद्रोही विधायक एम सत्यनारायण रेड्डी, एस बापू राव और टी जयप्रकाश रेड्डी हैं। टीआरएस ने साल भर पहले राज्य विधान परिषद के चुनाव के दौरान नौ विधायकों पर पार्टी व्हिप के उल्लंघन की याचिका दी थी।
English Translation
HYDERABAD: Speaker K R Suresh Reddy on Monday disqualified three rebel TRS MLAs and accepted the resignation of the remaining six legislators against whom TRS sought disqualification for violating the party whip by proposing the candidature of Kasani Gyaneswar in the election to the legislative council.
Announcing this at a press conference, Suresh Reddy said that the TRS rebel MLAs M Satyanarayana Reddy (Hanamkonda), S Bapu Rao (Boath) and T Jayaprakash Reddy (Sanga Reddy) had been disqualified based on the petitions filed by TRS under 2(1) (a) of X Schedule, which says that their "action and conduct amounts to voluntarily giving up the membership."
No comments:
Post a Comment