Thursday, December 11, 2008

बस में लगी आग में मृतकों की संख्या 63 हुई - दिसम्बर 11, 2008

हिन्दी रूपांतरण
लखनऊ: शिकोहाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रियों से खचाखच भरी बस में मंगलवार शाम लगी आग से मरने वालों की संख्या बढकर 63 पहुंच गई है जबकि 40 लोगों को बचा लिया गया।

फिरोजाबाद के जिलाधिकारी अमित गुप्ता ने बताया कि कल शाम हुए इस हादसे में बस में सवार लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोगों की जान बच गई। उन्होंने कहा कि राहत और बचाव दलों ने देर रात तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया था। फिरोजाबाद सदर क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी राम मोहन के मुताबिक बस में कुल 103 लोग सवार थे जिनमें बच्चों की संख्या 20 से 25 के बीच थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पहले बस के डीजल टैंक में आग लगी जिसने देखते ही देखते पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। बस में सवार श्रृद्धालु मथुरा के गुरूदेव आश्रम से सुल्तानपुर जा रहे थे। खचाखच भरे होने के कारण लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और जिंदा ही जल गए। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

राज्य सरकार ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को एक-एक लाख तथा घायलों को 50-50 हजार रूपए देने की घोषणा की है।


English Translation
LUCKNOW: A passenger bus turned into a fiery grave for at least 63 pilgrims when it suddenly caught fire while in motion in Firozabad district OfUttar Pradesh on Tuesday evening.

Around 103 other passengers suffered severe burns in the accident. Senior officials including the Firozabad district magistrate Amit Kumar and the SP rushed to the site immediately after the information came in and supervised the rescue operations personally.

A team of district officials was stationed at the Firozabad district hospital to ensure that proper medical aide was being provided to the rescued victims. The victims were on their way home after visiting the Jai Guru Dev Ashram in Mathura to attend the annual `bhandara'.

The state government has announced an ex-gratia relief of Rs 1 lakh to the kin of the deceased and Rs 50,000 to the injured.

No comments: