Thursday, January 15, 2009

नरेंदर मोदी है देश का नेतृत्व करने के योग्य - जनवरी 15, 2009

हिन्दी रूपांतरण:
आडवाणी को पीएम इन वेंटिंग बताने वाली बीजेपी में शेखावत की बयानबाजी का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है कि कॉर्परट जगत के दो दिग्गजों ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का नेतृत्व करने के योग्य बता दिया।
देश के दूसरे और तीसरे नंबर के रईस अनिल अंबानी और सुनील भारती मित्तल ने मोदी की जमकर तारीफ करते हुए कहा है कि उनमें राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व करने की क्षमता हैवाइब्रंट गुजरात ग्लोबल इन्वेस्ट्रस समिट के समापन समारोह में बोलते हुए अनिल अंबानी ने कहा, ' नरेंद्रभाई ने गुजरात के लिए अच्छा काम किया है, क्या होगा जब वह देश के लीडर बनेंगे। उनके नेतृत्व में राज्य ने हर दिशा में तरक्की की है। अब, कल्पना कीजिए कि वह राष्ट्र का नेतृत्व करेंगे तो क्या होगा। उनके जैसे व्यक्ति को भारत का अगला नेता होना चाहिए। '

अपने पिता की बातों को याद करते हुए अनिल ने कहा, ' मेरे पिता कहा करते थे, मोदी लंबी रेस के घोड़े हैं। ' भारती एयरटेल समूह के मालिक सुनील भारती मित्तल ने भी इस मौके पर नरेंद्र मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़े। मित्तल ने कहा कि, ' मुख्यमंत्री मोदी को सीईओ के तौर पर जाना जाता है लेकिन दरअसल वह कोई सीईओ नहीं है क्योंकि वह कोई कंपनी नहीं चला रहे हैं। वह एक प्रदेश चला रहे हैं और देश को भी चला सकते हैं।

English Translation:

The Congress today rapped corporate India for “going overboard” in showering praise on the Gujarat chief minister. Captains of India Inc such as Mr Anil Ambani and Mr Sunil Bharati Mittal, while lauding the Gujarat chief minister's leadership said at the Vibrant Gujarat Global Investors' Summit yesterday that Mr Narendra Modi was even eminently capable of leading the country as he was "Prime Minister material''.

Rubbishing Mr Modi’s claims about the spectacular economic growth, development and prosperity of Gujarat under his regime, the Congress national spokesman Mr Manish Tiwari took a sharp dig at Mr Ambani and Mr Mittal for lauding the Gujarat CM’s leadership and performance. Drawing an analogy between Hitler’s Germany and Mr Modi’s Gujarat, Mr Tiwari said: “The captains of our industry should understand Gujarat’s reality properly before handing out character certificates to Mr Modi whose entire edifice rests on a huge pile of innocent dead bodies; Germany’s industrialists had also similarly got fascinated in 1933 by a fascist dictator called Hitler ~ now history bears witness to what had happened to Germany and the world.”

At the concluding session of the VGGIS, Mr Modi had announced that 8,500 MoUs with a combined proposed investment of over Rs 12-lakh crore in Gujarat, were inked during the two-day event

No comments: