हिन्दी रूपांतरण:
इज़रायल द्वारा फिलीस्तीन में युद्ध विराम की घोषणा के बाद आतंकवादी संगठन हमास ने भी गाजा में एक हफ्ते के सीमित युद्ध विराम की घोषणा कर दी। इसके बाद इजरायल ने अपने सैनिकों की गाजा सीमा से वापसी शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि हमास ने युद्धविराम के लिए गजा से इज़रायली सैनिकों की वापसी की शर्त रखी और इसके लिए एक हफ्ते का समय दिया है। इजरायली टेलीविजन चैनल 10 ने इजरायली टैंकों और सैनिकों को फिलीस्तीन से इजरायल सीमा में प्रवेश करते हुए दिखाया।
एक इजरायली सैनिक ने इस बात की पुष्टि की कि सैनिकों की वापसी शुरू हो गई। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका कि इजरायल कितनी तादाद में अपनो सैनिकों की वापसी करेगा।
इससे पूर्व तेल अवीव में इजरायली प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट ने शनिवार रात को कहा था कि इजरायल स्थानीय समयानुसार शनिवार देर रात दो बजे से गाजा पट्टी में सैनिक कार्रवाई बंद कर देगा।
ओल्मर्ट ने कहा था कि संघर्ष विराम के बावजूद इजरायली सैनिक गाजा पट्टी में बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि गाजा में इजरायल ने अपने लक्ष्य से कहीं अधिक हासिल कर लिया है। उन्होंने कहा कि हमास को भारी नुकसान पहुंचाया जा चुका है।
दूसरी ओर लेबनान में हमास के प्रतिनिधि ओसामा हमदान ने कहा है कि जब तक गाजा से इजरायली सैनिकों की घेराबंदी खत्म नहीं होती तब तक संघर्ष विराम नहीं हो सकता है।
इजरायल द्वारा एकतरफा संघर्ष विराम लागू किए जाने के बावजूद हमास ने लड़ाई जारी रखने का आह्वान किया है। हमदान ने शनिवार को कहा कि गाजा से इजरायली सैनिकों की वापसी और घेराबंदी खत्म करने के बाद ही हमास संघर्ष विराम पर गंभीरता से विचार करेगा।
हमास की सशस्त्र शाखा 'अल कस्सम बिग्रेड' ने कहा कि ओल्मर्ट की घोषणा इस बात को दर्शाती है कि गाजा में इजरायल ने फिलीस्तीन की सैन्य कार्रवाई शुरू होने से पहले ही हार स्वीकार कर ली है।
English Translation:
Just before Israel launched its surprise offensive in the Gaza Strip, Defence Minister Ehud Barak appeared on a top-rated television satire where he was teased about his political prospects.
An actress in the sketch made clear she thought ex-premier Barak had no chance of re-election in a Feb. 10 ballot. He waved her away with an enigmatic smile body language that his campaign manager later paraphrased as.
Now, with Israel having declared "mission accomplished" in its three-week war on Hamas Islamists, opinion polls which once wrote off Barak's Labour party show that it has dramatically gained ground but apparently not enough to beat its rivals.
Though surveys on Sunday predicted centre-left Labour would win 14 or 15 of the 120 seats in parliament almost double that previously forecast former Prime Minister Benjamin Netanyahu's right-wing Likud party was still the front-runner.
Likud looks set to win as many as 31 seats, with the ruling centrist Kadima party led by Foreign Minister Tzipi Livni taking between 23 and 26, according to the new polls.
The party that captures the largest number of seats is usually tapped to try to put together a government.
Kadima's popularity has been hit by public discontent over the 2005 Gaza pullout it led and corruption scandals that forced Ehud Olmert to resign as the party's leader and prime minister.
Olmert has been serving as caretaker prime minister until a new government is formed after next month's election.
इज़रायल द्वारा फिलीस्तीन में युद्ध विराम की घोषणा के बाद आतंकवादी संगठन हमास ने भी गाजा में एक हफ्ते के सीमित युद्ध विराम की घोषणा कर दी। इसके बाद इजरायल ने अपने सैनिकों की गाजा सीमा से वापसी शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि हमास ने युद्धविराम के लिए गजा से इज़रायली सैनिकों की वापसी की शर्त रखी और इसके लिए एक हफ्ते का समय दिया है। इजरायली टेलीविजन चैनल 10 ने इजरायली टैंकों और सैनिकों को फिलीस्तीन से इजरायल सीमा में प्रवेश करते हुए दिखाया।
एक इजरायली सैनिक ने इस बात की पुष्टि की कि सैनिकों की वापसी शुरू हो गई। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका कि इजरायल कितनी तादाद में अपनो सैनिकों की वापसी करेगा।
इससे पूर्व तेल अवीव में इजरायली प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट ने शनिवार रात को कहा था कि इजरायल स्थानीय समयानुसार शनिवार देर रात दो बजे से गाजा पट्टी में सैनिक कार्रवाई बंद कर देगा।
ओल्मर्ट ने कहा था कि संघर्ष विराम के बावजूद इजरायली सैनिक गाजा पट्टी में बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि गाजा में इजरायल ने अपने लक्ष्य से कहीं अधिक हासिल कर लिया है। उन्होंने कहा कि हमास को भारी नुकसान पहुंचाया जा चुका है।
दूसरी ओर लेबनान में हमास के प्रतिनिधि ओसामा हमदान ने कहा है कि जब तक गाजा से इजरायली सैनिकों की घेराबंदी खत्म नहीं होती तब तक संघर्ष विराम नहीं हो सकता है।
इजरायल द्वारा एकतरफा संघर्ष विराम लागू किए जाने के बावजूद हमास ने लड़ाई जारी रखने का आह्वान किया है। हमदान ने शनिवार को कहा कि गाजा से इजरायली सैनिकों की वापसी और घेराबंदी खत्म करने के बाद ही हमास संघर्ष विराम पर गंभीरता से विचार करेगा।
हमास की सशस्त्र शाखा 'अल कस्सम बिग्रेड' ने कहा कि ओल्मर्ट की घोषणा इस बात को दर्शाती है कि गाजा में इजरायल ने फिलीस्तीन की सैन्य कार्रवाई शुरू होने से पहले ही हार स्वीकार कर ली है।
English Translation:
Just before Israel launched its surprise offensive in the Gaza Strip, Defence Minister Ehud Barak appeared on a top-rated television satire where he was teased about his political prospects.
An actress in the sketch made clear she thought ex-premier Barak had no chance of re-election in a Feb. 10 ballot. He waved her away with an enigmatic smile body language that his campaign manager later paraphrased as.
Now, with Israel having declared "mission accomplished" in its three-week war on Hamas Islamists, opinion polls which once wrote off Barak's Labour party show that it has dramatically gained ground but apparently not enough to beat its rivals.
Though surveys on Sunday predicted centre-left Labour would win 14 or 15 of the 120 seats in parliament almost double that previously forecast former Prime Minister Benjamin Netanyahu's right-wing Likud party was still the front-runner.
Likud looks set to win as many as 31 seats, with the ruling centrist Kadima party led by Foreign Minister Tzipi Livni taking between 23 and 26, according to the new polls.
The party that captures the largest number of seats is usually tapped to try to put together a government.
Kadima's popularity has been hit by public discontent over the 2005 Gaza pullout it led and corruption scandals that forced Ehud Olmert to resign as the party's leader and prime minister.
Olmert has been serving as caretaker prime minister until a new government is formed after next month's election.
No comments:
Post a Comment