Thursday, January 22, 2009

दिल्ली में धमाका करने वाले आरोपियों की हिरासत बढी - जनवरी 22, 2009

हिन्दी रूपांतरण:
दिल्ली सीरियल धमाकों में इंडियन मुजाहीद्दीन के पांच संदिग्ध आरोपियों को बुधवार को कोर्ट ने 4 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। जज कावेरी बावेजा ने मो. सैफ,जीशान अहमद, जिया-उर-रहमान, सौकिब निसार और मो. सकील को 14 दिन की हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया। सरकारी वकील सितबंर में 13 सीरियल धमाकों के आरोपियों के खिलाफ 4 फरवरी को चार्जशीट दाखिल करेंगे।

दिल्ली में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों में कथित रूप से शामिल इंडियन मुजाहिद्दीन के पांच संदिग्ध आतंकियों को बुधवार को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें चार फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कावेरी बावेजा ने मोहम्मद सैफ, जीशान अहमद, जिया उर्र रहमान, साकिब निसार और मोहम्मद शकील को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपियों को अहमदाबाद से यहां लाया गया था। अदालत ने दिल्ली में 13 सितंबर को हुए बम धमाकों के संबंध में आरोपियों के खिलाफ दायर आरोपपत्र का संज्ञान लिया और मामले की सुनवाई चार फरवरी तक स्थगित कर दी। सरकारी वकील ने अदालत को यह भी बताया कि बाराखंबा बम धमाके के संबंध में दायर मामले में फोरेंसिक रिपोर्ट अभी मिली नहीं है, लेकिन मामले के आरोपी के खिलाफ मामला चलाने की अनुमति पहले ही हासिल की जा चुकी है। अदालत ने पुलिस को भी निर्देश दिया कि वह करोलबाग, ग्रेटर कैलाश पार्ट वन तथा बाराखंबा रोड बम धमाकों के संबंध में दायर मामले के सभी आरोपियों को आरोपपत्र की प्रतियां उपलब्ध कराए। 13 सितंबर के बम धमाकों के संबंध में कुल पांच मामले दायर किए गए थे, जिनमें 26 लोग मारे गए थे तथा सैकड़ों लोग घायल हुए थे।

सभी आरोपियों को 26 जुलाई को अहमदाबाद में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में उनकी कथित भूमिका की जांच के लिए 27 अक्टूबर को वहां भेजा गया था।

इस बीच, अदालत ने इंडियन मुजाहिद्दीन के कथित सह संस्थापक मोहम्मद सादिक शेख तथा सदस्य कयामुद्दीन कपाडि़या के खिलाफ 29 जनवरी को पेश होने के लिए वारंट जारी किया। ये दोनों अहमदाबाद में हैं। एक अन्य आरोपी मोहम्मद हाकिम इस समय पुलिस हिरासत में है।

English Translation:

Delhi court on Wednesday sent the five accused to judicial custody till February 4, in last years Delhi blasts case.

Chief Metropolitan Magistrate Kaveri Baweja took cognizance of the chargesheet filed against them in the September 13 serial blasts in the capital and posted the matter for February 4.

The Court has also directed the police to supply copies of chargesheets to all the accused in connection with karol Bagh, Greater kailash-1 and Barakhabha Road bomb blasts.

The court also issued production warrants on January 29, against the alleged co-founder of Indian Mujahideen Mohd Sadiq Sheikh and member Quamuddin Kapadia who are in Ahmedabad.

All the five suspects Mohd Saif, Zeeshan Ahmed, Zia-ur-Rehman, Saquib Nissar and Mohd Shakeel were sent to Gujarat on October 27 as part of ascertaining their probable role in Ahmedabad serial blasts on July 26, 2008.

Mohd Saif, one of the accused, was also sent to Rajasthan for his alleged role in the Jaipur serial blasts.
Saif was arrested from the Batla House at Jamia Nagar in South Delhi on September 19, while Zia, Shakeel and Saquib were detained a day later from Shaheen Bagh.

No comments: