हिन्दी रूपांतरण:
लोकसभा चुनाव का समय नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक दलों और गठबंधन पार्टियों के आपसी मतभेद खुलकर सामने आना शुरू हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक केंद्र में सत्तारूढ़ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) में भी दरार पड़ चुकी है। बताया जा रहा है कि यूपीए के प्रमुख सहयोगी दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस प्रधानमंत्री पद को लेकर आमने-सामने आ गए हैं।
एनसीपी आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी अध्यक्ष शरद पवार को प्रधानमंत्री के रूप में प्रस्तुत करना चाहती है। एनसीपी की मांग है कि यदि संप्रग दोबारा सत्ता में आती है तो शरद पवार को प्रधानमंत्री बनाया जाना चाहिए। उधर कांग्रेस ने एनसीपी की मांग पर नाखुशी जाहिर कर दी है।
एनसीपी का कहना है कि यदि कांग्रेस ने पवार के पीएम बनने की राह में कोई रोड़ा अटकाने की कोशिश की वो गठबंधन से अलग होकर दूसरी धर्मनिरपेक्ष पार्टियों का दामन थाम सकते हैं।
English Translation:
The Congress on Thursday emphasised its intent to contest the Lok Sabha election as part of the United Progressive Alliance. This reiteration by Congress spokesman Manish Tewari came a day after the Nationalist Congress Party (NCP) asked the Congress to call a meeting of the UPA Coordination Committee to discuss a poll strategy. Mr. Tewari also asserted that Manmohan Singh was the Prime Minister of the UPA government. And, the alliance would contest the election under the leadership of Congress president Sonia Gandhi and Dr. Singh.
On Wednesday, during a briefing on the NCP working committee meeting, party general secretary D.P. Tripathi said his party president Sharad Pawar was eligible to be Prime Minister. However, he said the question who would occupy that office depended on the election result and the prevailing situation.
लोकसभा चुनाव का समय नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक दलों और गठबंधन पार्टियों के आपसी मतभेद खुलकर सामने आना शुरू हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक केंद्र में सत्तारूढ़ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) में भी दरार पड़ चुकी है। बताया जा रहा है कि यूपीए के प्रमुख सहयोगी दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस प्रधानमंत्री पद को लेकर आमने-सामने आ गए हैं।
एनसीपी आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी अध्यक्ष शरद पवार को प्रधानमंत्री के रूप में प्रस्तुत करना चाहती है। एनसीपी की मांग है कि यदि संप्रग दोबारा सत्ता में आती है तो शरद पवार को प्रधानमंत्री बनाया जाना चाहिए। उधर कांग्रेस ने एनसीपी की मांग पर नाखुशी जाहिर कर दी है।
एनसीपी का कहना है कि यदि कांग्रेस ने पवार के पीएम बनने की राह में कोई रोड़ा अटकाने की कोशिश की वो गठबंधन से अलग होकर दूसरी धर्मनिरपेक्ष पार्टियों का दामन थाम सकते हैं।
English Translation:
The Congress on Thursday emphasised its intent to contest the Lok Sabha election as part of the United Progressive Alliance. This reiteration by Congress spokesman Manish Tewari came a day after the Nationalist Congress Party (NCP) asked the Congress to call a meeting of the UPA Coordination Committee to discuss a poll strategy. Mr. Tewari also asserted that Manmohan Singh was the Prime Minister of the UPA government. And, the alliance would contest the election under the leadership of Congress president Sonia Gandhi and Dr. Singh.
On Wednesday, during a briefing on the NCP working committee meeting, party general secretary D.P. Tripathi said his party president Sharad Pawar was eligible to be Prime Minister. However, he said the question who would occupy that office depended on the election result and the prevailing situation.
No comments:
Post a Comment