Friday, January 23, 2009

गुआंतानामो जेल को बंद करने के आदेश दिए है ओबामा ने - जनवरी 23, 2009

हिन्दी रूपांतरण:

अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा के सहायकों ने कहा है कि श्री ओबामा का कहना है कि उन्होंने आज एक अधिशासी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं कि क्यूबा की गुआंतानामो खाड़ी स्थित अमरीकी सेना के जेल को एक वर्ष के भीतर बंद कर किया जाए.

इस आदेश में यह भी कहा गया है कि गुआंतानामो जेल में बंद 250 आतंकवादियों को हस्तांतरित किया जाए या फिर छोड़ दिया जाए और सभी कैदियों के जुर्म सम्बन्धी मामलों पर पुनर्विचार करके यह निश्चित किया जाए कि उन पर किस प्रकार मुकदमा चलाया जाए.

आशा है कि श्री ओबामा यह भी आदेश देंगे कि अमरीकी एजेंटों द्वारा कैदियों से पूछताछ की कठोर तकनीक ख़त्म कर दी जाए, सभी एजेंटों को सेना द्वारा निर्धारित पूछताछ के उन मानदंडों का पालन करना होगा जिनमे विवादस्पद वाटर बोर्डिंग सरीखी यातनाएं शामिल नहीं हैं. वाटर बोर्डिंग यातना तकनीक में कैदी को पानी में डुबो कर जुर्म कुबूल करवाया जाता है.

श्री ओबामा आज अपने कार्यालय के दूसरे दिन अवकाश प्राप्त सैन्य अधिकारियों से मिल रहे हैं और उनके साथ हिरासत में रखे गए कैदियों के साथ पूछ ताछ नीति के बारे में विचार विमर्श कर रहे हैं.

गुआंतानामो जेल के बारे में बुश प्रशासन के दौरान काफ़ी वाद विवाद होता रहा है. और क्यूबा ने कहा है कि गुआंतानामो स्थित अमरीकी सेना के समस्त अड्डे बंद कर दिए जाएँ . रूस की इतार तास एजेन्सी को दिए अपने इंटरव्यू में क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो ने कहा कि अमरीकी अड्डे बंद कर दिए जाएँ और जिस प्रदेश पर अमरीका ने कब्ज़ा किया है उसे क्यूबा की जनता को लौटा दिया जाए.

English Translation:

The US President Barack Obama has ordered to close down the notorious Guantanamo prison in Cuba.

Signing the order at the White House, the new American President also asked to shut down secret overseas CIA prisons , reviving military war crimes trials and ban the harshest interrogation methods by the US military.

The US President says the United States is intended to prosecute the ongoing struggle against violence and terrorism and do so more effectively.

Meanwhile, the decision of the US President regarding the closure of Guantanamo prison is being highly welcomed world wide.

Former detainees of Guantanamo Prison, their families and Human Rights activists have praised the act of the US President terming it a goodwill gesture towards the Muslims.

No comments: