हिन्दी रूपांतरण:
बिहारी बाबू के नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा के बगावती तेवर के आगे बीजेपी झुकती नजर आ रही है। शत्रुघ्न सिन्हा ने खुलकर ऐलान कर दिया कि वे बिहार की पटना साहिब सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। शत्रु के इस बयान से बीजेपी में खलबली मच गई। लेकिन देर शाम पार्टी ने ये संकेत दिए कि बिहारी बाबू को उनकी मनपसंद सीट से टिकट दे दिया जाएगा।
बीजेपी में अरसे से खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे बिहारी बाबू ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पसंदीदा सीट पर दावेदारी ठोंक दी थी। वो सीट बिहार की पटना साहिब है जहां से पार्टी के एक दूसरे वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद भी चुनाव लड़ना चाहते थे। लेकिन बिहारी बाबू ने उनके लिए कोई चारा नहीं छोड़ा।
शत्रुघन सिन्हा ने साफ कह दिया था कि मेरी पहली च्वाइस पटना साहिब सीट है, दूसरी च्वाइस पटना साहिब और आखिरी ज्वाइस भी पटना साहिब है। अगर मुझे वहां से टिकट न मिला तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा।
हालांकि ये बयान देने के साथ ही शत्रुघ्न को यह भी समझ में आ गया कि वो कुछ ज्यादा ही बोल गए। इसलिए कुछ ही देर बाद उन्होंने संन्यास की बात से मुकरते हुए माहौल को हल्का बनाने की कोशिश की। इस बयान पर बीजेपी में कोहराम मच चुका था। शत्रुघ्न सिन्हा के तेवर से नाराज पार्टी ने साफ कर दिया कि वो किसी दबाव में आने को कतई तैयार नहीं है। हालांकि बीजेपी में एक खेमा ऐसा भी है जो ये मानता है कि बिहारी बाबू जो कुछ भी मांग रहे हैं, वो उनका जायज हक है।
सुषमा सौराज्य ने कहा कि जब उन्हें राज्य सभा की सीट नहीं मिली थी तो उस समय कहा गया था कि आपको आपकी च्वाइस की सीट दी जाएगी। ये वादा पार्टी ने किया था और पार्टी उनकी मांग पर गौर कर रही है।
English Translation:
Relenting to the demands of film star-turned-politician and former Union Minister Shatrughan Sinha, the Bhartiya Janata Party (BJP) on Tuesday offered him the Lok Sabha seat from Patna Saheb saying Sinha was a known brand in the state capital and his candidacy was certain to energize the base, sources in BJP said.
The news came out just days after Samajwadi Party general secretary Amar Singh expressed his interest in luring Sinha to his party promising him to get a ticket from any constituency of his choice.
Earlier, Sinha had hinted on retiring from active politics if he was denied the Lok Sabha ticket from Patna Saheb.
"I am known to the people of Patna and my love for my birth place is not a secret from anyone. If I don't get the Patna Saheb seat, I would seriously considering retiring from politics," the star of a number of successful Hindi movies had said.
"Shatrughan Sinha is a loyal party soldier and if he wished to contest Lok Sabha elections from Patna Saheb, there is no reason why we could not satisfy his need," BJP president Rajnath Singh said on Tuesday.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment