हिन्दी रूपांतरण:
वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया लिमिटेड ने अपने लोकप्रिय कारों की कीमत में 10 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है। कंपनी ने यह बढ़ोतरी ए स्टार, स्विफ्ट और स्विफ्ट डिजायर मॉडलों पर की है। कंपनी की नई कीमतें 27 जनवरी से प्रभावी होंगी। खास बात यह है कि मारुति ने ऐसे समय दाम बढ़ाए हैं जब आर्थिक संकट के दौर में कारों की बिक्री प्रभावित हुई है। मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में कंपनी ने कहा है किगाड़ियों की निर्माण लागत काफी बढ़ चुकी है।
ऐसे में हम अपने चुनिंदा मॉडलों की कीमत बढ़ा रहे हैं। कंपनी ने दिल्ली में ए स्टार (नवंबर में लांच हुई) की एक्स शोरूम कीमत 10 हजार रुपये बढ़ाई है। स्विफ्ट पेट्रोल एलएक्सआई की कीमत में पांच हजार की बढ़ोतरी की गई है। स्विफ्ट पेट्रोल के वीएक्सआई, जेडएक्सआई और स्विफ्ट डीजल छह हजार रुपये महंगी हो गई है। स्विफ्ट डिजायर और एसएक्स 4 के दाम भी कंपनी ने क्रमश: सात और नौ हजार रुपये बढ़ा दिए हैं। एम800, ओमनी, ऑल्टो, वैगनआर, जेन एस्टीलो, जिप्सी, वर्सा और ग्रैंड विटारा की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
English Translation:
Maruti Suzuki announced increase in prices of its various models in India. The company withdrew its introductory price offer on its latest model, Maruti A-Star which was launched in November 2008. All the variants of the newly launched global small car from Maruti Suzuki will be costlier by Rs. 10,000.
"The price increase has been necessitated due to the increase in input costs and foreign currency changes. There have been regular fluctuations in currency which has forced us to go for this increase in prices," the company said in a statement. It increased the prices of all variants of its SX4 model by Rs. 9000. Its premium hatchback model, Maruti Swift also became costlier by up to Rs. 6000. The increase in price was effective on both petrol and diesel models of Maruti Swift. Its mid-size sedan also got costlier by Rs. 7000.
Amongst the Maruti Suzuki portfolio, models like M800, Alto, WagonR, Zen Estilo, Versa, Grand Vitara, Omni and Gypsy remained untouched. Other auto makers like Hyundai Motors India Limited, Honda Siel Cars Inda, Ford Motor India are also contemplating their options for price hike.
वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया लिमिटेड ने अपने लोकप्रिय कारों की कीमत में 10 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है। कंपनी ने यह बढ़ोतरी ए स्टार, स्विफ्ट और स्विफ्ट डिजायर मॉडलों पर की है। कंपनी की नई कीमतें 27 जनवरी से प्रभावी होंगी। खास बात यह है कि मारुति ने ऐसे समय दाम बढ़ाए हैं जब आर्थिक संकट के दौर में कारों की बिक्री प्रभावित हुई है। मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में कंपनी ने कहा है किगाड़ियों की निर्माण लागत काफी बढ़ चुकी है।
ऐसे में हम अपने चुनिंदा मॉडलों की कीमत बढ़ा रहे हैं। कंपनी ने दिल्ली में ए स्टार (नवंबर में लांच हुई) की एक्स शोरूम कीमत 10 हजार रुपये बढ़ाई है। स्विफ्ट पेट्रोल एलएक्सआई की कीमत में पांच हजार की बढ़ोतरी की गई है। स्विफ्ट पेट्रोल के वीएक्सआई, जेडएक्सआई और स्विफ्ट डीजल छह हजार रुपये महंगी हो गई है। स्विफ्ट डिजायर और एसएक्स 4 के दाम भी कंपनी ने क्रमश: सात और नौ हजार रुपये बढ़ा दिए हैं। एम800, ओमनी, ऑल्टो, वैगनआर, जेन एस्टीलो, जिप्सी, वर्सा और ग्रैंड विटारा की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
English Translation:
Maruti Suzuki announced increase in prices of its various models in India. The company withdrew its introductory price offer on its latest model, Maruti A-Star which was launched in November 2008. All the variants of the newly launched global small car from Maruti Suzuki will be costlier by Rs. 10,000.
"The price increase has been necessitated due to the increase in input costs and foreign currency changes. There have been regular fluctuations in currency which has forced us to go for this increase in prices," the company said in a statement. It increased the prices of all variants of its SX4 model by Rs. 9000. Its premium hatchback model, Maruti Swift also became costlier by up to Rs. 6000. The increase in price was effective on both petrol and diesel models of Maruti Swift. Its mid-size sedan also got costlier by Rs. 7000.
Amongst the Maruti Suzuki portfolio, models like M800, Alto, WagonR, Zen Estilo, Versa, Grand Vitara, Omni and Gypsy remained untouched. Other auto makers like Hyundai Motors India Limited, Honda Siel Cars Inda, Ford Motor India are also contemplating their options for price hike.
No comments:
Post a Comment