Wednesday, January 7, 2009

पुंछ में सातवें दिन भी मुठभेड़ जारी - जनवरी 7, 2009

हिन्दी रूपांतरण:
भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर के पुंछ में मंधार के घने जंगल में सुरक्षा बलों और चरमपंथियों के बीच मुठभेड़ सातवें दिन भी जारी है। सेना के अनुसार ख़राब मौसम और पहाड़ी क्षेत्र होने की वजह से कार्रवाई में मुश्किल आ रही है।

बुधवार को पतितार में ब्रिगेडियर जनरल स्टाफ़ गुरदीप सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि चरमपंथियों की तरफ़ से मंगलवार की रात को गोलीबारी हुई थी और बुधवार की सुबह को भी दो बार फ़ायरिंग की गई है जो इस बात की ओर संकेत दे रहे हैं कि चरमपंथी अभी भी जंगल में मौजूद हैं।

हालाँकि उनका कहना था कि ये कहना मुश्किल है कि जंगल में कितने चरमपंथी हो सकते हैं. उन्होंने बताया, " एक बात स्पष्ट है कि वहाँ कोई बंकर नहीं है और चरमपंथी प्राकृतिक गुफ़ाओं को अपने ठिकाने के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं. "

सेना ही इस कार्रवाई के लिए काफ़ी है, लेकिन ये बताना मुश्किल है कि ये कार्रवाई कब ख़त्म होगी, चरंपमथियों ने मंगलवार की शाम घेरा तोड़ने की कोशिश की, लेकिन सेना की फ़ायरिंग के बाद वो वापस जंगल में चले गए।

ब्रिगेडियर गुरदीप सिंह ने बताया कि सैनिक इस कार्रवाई के लिए इलाक़े में तैनात किए गए हैं जबकि मीडिया उसे बढ़ाचढ़ा कर बता रहा है। उनका कहना था कि अभी तक कमांडो को भी कार्रवाई में शामिल नहीं किया गया है।

English Translation :

The Army Chiefon wednesday said the encounter at Poonch which entered its seventh day is taking time because of the difficult terrain and the force's strategy to avoid casualty.

"We are trying to avoid casualty.. the area is very rocky and filled with natural caves. That is why it is taking time," Army Chief General Deepak Kapoor told reporters here.

On asked for a time frame to flush out the militants, he said the army was trying to finish off the operation as soon as possible.

Earlier today, a senior Army official had said the militants exchanging heavy gunfire with security forces in Bhati Dhar jungles of Poonch are suspected to be from Pakistan-based Jaish-e-Mohammed terror group.

"The holed up militants, who have been exchanging fire with the security forces for the last one week, seem to be from JeM based on the intercepts that we have got," Brigadier General Staff Brig Gurdeep Singh had told reporters in Mendhar in Jammu and Kashmir.

He had also said the militants were using natural caves with rocks around them as hideouts in the region.

No comments: