हिन्दी रूपांतरण:
सरकार ने कहा है कि वह सत्यम मामले की जांच कर रही है। कंपनी मामलों के राज्य मंत्री प्रेमचंद गुप्ता ने बुधवार को कहा कि सत्यम में जो कुछ भी हुआ है वह शर्मनाक है और ऐसा नहीं होना चाहिए था।
प्रेमचंद गुप्ता ने कहा कि फैक्ट की जांच के बाद सत्यम के मामले को सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टमेंट ऑफिस को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार सत्यम मामले पर लगातार लतातार सेबी के टच में है।
गौरतलब है कि देश की चौथी बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी सत्यम कंप्यूटर के चेयरमैन बी। रामालिंगा राजू ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया। राजू ने अपने निवेशकों को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें कहा गया है कि कंपनी में फ्रॉड हुआ और कंपनी के मुनाफे को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया।
English Translation:
Warning of stern action under the law against the guilty, the government on Wednesday announced that the case of “financial bungling” by Satyam Computer Services would be referred to the Serious Fraud Investigation Office (SFIO) after verification of “facts” by the Registrar of Companies (RoC) in Hyderabad. The RoC has been asked to submit its report by January 14.
सरकार ने कहा है कि वह सत्यम मामले की जांच कर रही है। कंपनी मामलों के राज्य मंत्री प्रेमचंद गुप्ता ने बुधवार को कहा कि सत्यम में जो कुछ भी हुआ है वह शर्मनाक है और ऐसा नहीं होना चाहिए था।
प्रेमचंद गुप्ता ने कहा कि फैक्ट की जांच के बाद सत्यम के मामले को सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टमेंट ऑफिस को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार सत्यम मामले पर लगातार लतातार सेबी के टच में है।
गौरतलब है कि देश की चौथी बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी सत्यम कंप्यूटर के चेयरमैन बी। रामालिंगा राजू ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया। राजू ने अपने निवेशकों को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें कहा गया है कि कंपनी में फ्रॉड हुआ और कंपनी के मुनाफे को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया।
English Translation:
Warning of stern action under the law against the guilty, the government on Wednesday announced that the case of “financial bungling” by Satyam Computer Services would be referred to the Serious Fraud Investigation Office (SFIO) after verification of “facts” by the Registrar of Companies (RoC) in Hyderabad. The RoC has been asked to submit its report by January 14.
At a press briefing on the confessional letter by Satyam’s erstwhile Chairman, B. Ramalinga Raju, to the company’s board, the SEBI chairman and stock exchanges on the financial wrong-doing over the years, Minister for Corporate Affairs Prem Chand Gupta said: “We have received communication from Ramalinga Raju. Facts need to be verified. We have communicated the message to the Registrar of Companies in Hyderabad and given them a deadline of January 14, by when we will have all the information.”
No comments:
Post a Comment