Friday, January 9, 2009

पशुपतिनाथ में भारतीय पुरोहितों ने कराई पूजा - जनवरी 9, 2009

हिन्दी रूपांतरण:

विश्व प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर में गुरुवार से 'नित्य पूजा' फिर शुरू हो गई। मंदिर के मुख्य पुरोहित महाबलेश्वर भंट्ट समेत तीन भारतीय पुरोहितों ने दैनिक धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए।

करीब सप्ताह भर बाद होने वाली इस पूजा में भारतीय सांसद गोविंदा समेत सैकड़ों भक्त शामिल हुए। पशुपतिनाथ एरिया डेवलपमेंट ट्रस्ट [पीएडीटी] के पूर्व सदस्य नरोत्तम वैद्य ने बताया कि गुरुवार को हुई पूजा में देश-विदेश के दो हजार से अधिक भक्त मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले नेपाल सरकार ने अपने अड़ियल रुख से पीछे हटते हुए मंदिर में भारतीय पुरोहितों को फिर बहाल करने का फैसला किया था। इसके साथ ही सरकार ने नेपाली पुरोहितों की नियुक्त रद कर दी थी। इस बीच व‌र्ल्ड हिंदू फेडरेशन ने मंदिर में नेपाली पुरोहित नियुक्त करने के लिए संस्कृति मंत्री गोपाल कीर्ति के इस्तीफे की मांग की है। फेडरेशन के नेपाल अध्यक्ष भोला झा ने पीएडीटी के सदस्य सचिव के इस्तीफे और कार्यकारी बोर्ड की बर्खास्तगी की भी मांग की।

English Translation:

After a week of controversies, the “nitya puja” has finally resumed at the Pashupatinath Temple as the government requested the recently resigned “mul bhatta” (chief priest) to carry out the regular rituals.

Mahabaleswor Bhatta, the chief priest, along with assistant priests, Ganesh Bhatta and Shri Ram Bhatta performed the ‘nitya puja’ that had been halted after the government accepted Mahabaleswor’s resignation and appointed two Nepali priests.

On Wednesday, Prime Minister Pushpa Kamal Dahal ‘Prachanda’ revoked the earlier appointments and requested the Indian priests to perform their duties until new priests were appointed.


No comments: