Monday, March 16, 2009

अफगानिस्तान में विस्फोट से अमेरिकी सैनिक मारे गए - मार्च 16, 2009

हिन्दी अनुवाद:
पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान में सड़क किनारे हुए बम विस्फोट में चार अमरीकी सैनिक मारे गए हैंतालेबान चरमपंथियों ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है।

उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन यानी नैटो की अगुआई वाली अंतरराष्ट्रीय सैन्य गठबंधन ने हमले में अमरीकी सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की है।

घटना ननगरहार प्रांत की है। हमलावरों ने सैनिकों की गाड़ी को निशाना बनाकर बम विस्फोट किया।

इस वर्ष अब तक चरमपंथी हमलों में 60 विदेशी सैनिकों की मौत हो चुकी है।

संवाददाता का कहना है कि ख़राब होती सुरक्षा स्थिति के बीच अमरीका अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती करने जा रहा है।

उधर राजधानी काबुल में नैटो सैनिकों को निशाना बनाकर आत्मघाती बम हमले में दो लोगों की मौत हो गई।

इस हमलें में 14 लोग घायल भी हो गए. हालाँकि कोई भी विदेशी सैनिक हताहत नहीं हुआ।

कंधार शहर के मेयर के काफ़िले पर भी बम से हमला हुआ लेकिन वो बच गए। इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य घायल हुए।

कंधार के ही मैवंत ज़िले में अमरीकी सेना ने पाँच चरमपंथियों को मारने का दावा किया है।

उधर नैटो सेना के लिए पाकिस्तान से अफ़ग़ानिस्तान रहे रसद से लदे ट्रकों पर हमला हुआ है जिसमें बीस ट्रकों को नुकसान पहुँचा है।

English Translation:

Nine international soldiers and three Afghan civilians were killed in Afghanistan during the weekend in attacks linked to the Taliban insurgency, Agence France-Presse reported.

The Taliban claimed responsibility for a roadside bomb yesterday that killed four U.S. soldiers, members of NATO’s International Security Assistance Force, in eastern Nangarhar province, AFP said, citing the alliance and the U.S. military.

Two British soldiers were killed in an explosion while on vehicle patrol yesterday in southern Helmand province, AFP said, citing the U.K.’s Ministry of Defence. Three other ISAF soldiers died in Afghanistan on March 14. One was French, another British and the nationality of the third hasn’t been released, according to the report.

A suicide bomber blew up a vehicle packed with explosives in the capital, Kabul, yesterday as a foreign military convoy passed, killing two civilians and injuring 14 others, AFP said, citing the Interior Ministry. Earlier, a bomb exploded in the southern city of Kandahar as the mayor drove past, the news agency cited police as saying. One civilian was killed and six others were wounded and the mayor was uninjured, according to the report.

No comments: