Wednesday, March 18, 2009

साधू यादव ने कांग्रेस से नाता जोड़ा - मार्च 18, 2009

हिन्दी अनुवाद:

बिहार में रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव और रामविलास पासवान के समझौते के बाद खुद लालू यादव के घर में विद्रोह हो गया है। लालू यादव के साले साधु यादव ने आज कांग्रेस के पदाधिकारियों से मुलाकात की। हालांकि कांग्रेस ने अभी औपचारिक रूप से साधु यादव के कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा नहीं की है लेकिन कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे ने पत्रकारों को कहा कि साधु यादव मिलने आये हैं। ऐसा समझा जा रहा है साधु यादव को कांग्रेस बेतिया से टिकट दे सकती है।

साधु यादव इस बार बेतिया से टिकट मांग रहे थे जबकि आरजेडी-एलजेपी समझौते में लालू यादव ने बेतिया की सीट राम विलास पासवान को दे दी है। प्रदेश में पासवान की पार्टी एलजेपी 12 और राजद 25 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जबकि कांग्रेस के लिए तीन सीटें छोड़ी गयी थीं। कांग्रेस इस फैसले से खफा हो गयी और तुरंत उसने नाराज साधु यादव को अपने खेमें में शामिल कर लिया।

साधु यादव ने दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वे सिर्फ बेतिया से चुनाव लड़ेंगे बल्कि अपने जीजा लालू यादव के खिलाफ अपने समर्थक कैप्टन जय नारायण प्रसाद निषाद को भी मैदान में उतारेंगे। जीजा से बगावत के मुद्दे पर पूछे गये सवाल पर साधु यादव ने कहा कि राजनीति में कोई रिश्तेदारी नहीं होती। साधु यादव की बगावत पर लालू ने सख्त रवैया अपनाते हुए पटना में कहा कि जो गया वह अब पूरी तरह से बाहर गया, उसके लिए अब पार्टी में कोई जगह नहीं है।

उधर कांग्रेस ने लालू पासवान समझौते में अपने लिए छोड़ी गयी सीटों को नामंजूर कर दिया है. लालू पासवान ने कांग्रेस के लिए तीन सीटें छोड़ी हैं- सासाराम, औरंगाबाद और मधुबनी. ज्ञात हो कि वर्तमान समय में इन तीनों सीटों पर कांग्रेस के सांसद हैंसमझौते में कांग्रेस 12 सीटों की मांग कर रही थी

English Translation:

The UPA coalition appears to be falling apart in Bihar with the Congress angry over the allocation of just three seats to it by RJD and LJP and saying it would contest in as many constituencies as possible in the state having 40 seats.

Shocked by the RJD-LJP move, senior party leader Sushil Kumar Shinde said the Congress expected an "honourable settlement" but appeared not enthusiastic in reaching out to Prasad and Paswan now.

The seat allocation caused a problem in Prasad's family itself with his controversial brother-in-law and MP Sadhu Yadav knocking at the doors of Congress for entry. Mr. Sadhu met Mr. Shinde along with senior RJD leader Ramai Ram and a former union minister Jay Narayan Nishad.

The AICC declared that the allocation of seats was not acceptable to it. The development in Bihar had come close on the heels of SP and Congress' failure to reach a seat-sharing agreement in the neighbouring state.

In the day of fast moving developments, Mr. Prasad and Mr. Paswan announced at a hurriedly called joint conference the seat sharing formulae for Bihar in which the Congress was given three seats, while the RJD got 25 and LJP 12. The Congress was completely unaware of the developments.

No comments: