Saturday, March 21, 2009

अब मेनका गाँधी पर आरोप - मार्च 21, 2009

हिन्दी अनुवाद:

उत्तर प्रदेश की पीलीभीत सीट से बीजेपी के उम्मीदवार वरुण गांधी को शुक्रवार को दिल्ली हाई कोर्ट से फिलहाल राहत मिल गई, लेकिन अब उनकी मां मेनका गांधी मुसीबत में हैं। मेनका पर आरोप है कि उन्होंने अपने चुनावी अभियान के लिए सरकारी इमारत का इस्तेमाल किया।

यूपी के बदायूं से खबर है कि आंवला से बीजेपी की उम्मीदवार मेनका गांधी के खिलाफ सदर एसडीएम ने नोटिस जारी किया है। इसी आरोप में जिन तीन अन्य नेताओं के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है, उनमें बीएसपी के नेता डी.पी. यादव भी हैं। इन सभी से तीन दिन के अंदर दीवार से पेंटिंग मिटाने के लिए कहा गया है। ऐसा होने पर इसे आचार संहिता के उल्लंघन का मामला माना जाएगा।

वरुण के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने का मामला दर्ज किया गया था। दिल्ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार को वरुण की गिरफ्तारी पर 27 मार्च तक के लिए रोक लगा दी। वरुण के वकील ने अर्जी दाखिल कर कहा कि यूपी में अग्रिम जमानत का प्रावधान नहीं है, सो वह दिल्ली हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल कर रहे हैं। वरुण गांधी दिल्ली में रहते हैं। दिल्ली पुलिस की ओर से दलील दी गई कि एफआईआर यूपी में है, लिहाजा इस अर्जी पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकती। दोनों पक्षों की दलील के बाद जस्टिस रेवा खेत्रपाल ने वरुण की गिरफ्तारी पर 27 मार्च तक के लिए रोक लगा दी। अदालत ने वरुण गांधी को 50 हजार रुपये का मुचलका भरने को कहा है।

अदालत ने यूपी पुलिस दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर उन्हें 27 मार्च तक जवाब दाखिल करने को कहा है। वरुण गांधी की ओर से इलाहाबाद हाई कोर्ट में एक और अर्जी दाखिल की गई है जिसमें एफआईआर रद्द करने की गुहार लगाई गई है। उस अर्जी पर भी सुनवाई होनी है।

इस बीच, वरुण ने चुनाव आयोग को अपने खिलाफ लगे आरोपों पर जवाब दे दिया है। जवाब के ब्यौरे का खुलासा नहीं हो सका है। इससे पहले उन्होंने कहा था कि सीडी में छेड़छाड़ की गई है, जबकि मुख्य चुनाव आयुक्त का कहना था कि छेड़छाड़ साबित करने का जिम्मा वरुण पर होगा। इस बीच बीजेपी ने चुनाव आयोग से कहा है कि विवादास्पद टिप्पणियों वाली सीडी की बातों को हम पूरी तरह से खारिज करते हैं और हमें इसके लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है। पार्टी का आग्रह है कि चुनाव आयोग ऑरिजिनल सीडी की फरेंसिक जांच कराए। वरुण और बीजेपी के जवाब पर आयोग शनिवार को गौर कर सकता है। बीजेपी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि वरुण हमारी पार्टी से उम्मीदवार हैं, यह तय है।

English Translation:

First it was Varun Gandhi and now it's the turn of his mother Maneka Gandhi, who has been charged with violating the model code of conduct for the Lok Sabha polls.

"MP Maneka, who is the Bharatiya Janata Party candidate for the Aonla seat in Uttar Pradesh has been issued a notice for wall writing at various public and private places, including government offices," Sub-Divisional Magistrate (Sadar) in Badaun district S K Shrama said.

Notices for similarly defacing public property have also been issued to Dharmendra Kashyap and Sarvaraj Singh, who are the Aonla candidates of the Samajwadi Party (SP) and the Bahujan Samaj Party (BSP) respectively. A notice in the same case has also been issued to D P Yadav, the BSP's candidate from Badaun seat.

"We have already informed the State Election Commission (SEC) about the notices served to various candidates for defacing public and private properties," added Sharma.

Further action will be taken against the candidates, following directives from the state election commissioner, he added.

Varun Gandhi, the BJP candidate for Pilibhit in Uttar Pradesh, has been issued a poll panel notice for the alleged hate content of his speeches.

No comments: