Wednesday, April 8, 2009

उत्तर.कोरिया ने दी संयुक्त राष्ट्र को चेतावनी- अप्रैल 08, 2009

हिन्दी अनुवाद:

उत्तर कोरिया ने अपने राकेट प्रक्षेपण पर संयुक्त राष्ट्र को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने प्योंगयांग के खिलाफ कोई कार्रवाई की तो वह इसका 'करारा जवाब' देगा। उत्तर कोरिया ने साथ ही स्पष्ट किया है कि उसका लंबी दूरी का राकेट प्रक्षेपण अंतरिक्ष में उपग्रह को ले जाने के लिए था और यह कतई मिसाइल परीक्षण नहीं था।

संयुक्त राष्ट्र में उत्तर कोरिया के उप राजदूत पाक टोक हून ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि परिषद द्वारा कोई भी कार्रवाई 'अलोकतांत्रिक' तथा उनके देश की संप्रभुत्ता पर 'हमला' होगी और इसका 'जरूरी करार जवाब' दिया जाएगा। . कोरिया का बयान ऐसे समय में आया है जब सुरक्षा परिषद में अमेरिका तथा उसके सहयोगी देशों के बीच रविवार के प्रक्षेपण पर कार्रवाई को लेकर गतिरोध बना हुआ है। जापान ने जहां उत्तर कोरिया की कड़ी निंदा का आह्वान किया है तो वहीं चीन तथा रूस ने कुछ हल्की कार्रवाई की मांग की है।

उत्तर कोरिया की किसी मिसाइल द्वारा तय की गई यह अब तक की सबसे लंबी दूरी है। उत्तर कोरिया द्वारा वर्ष 2006 में किए गए परमाणु परीक्षण के बाद सुरक्षा परिषद द्वारा पारित प्रस्ताव के जरिए प्योंगयांग पर प्रक्षेपण या परीक्षण करने से प्रतिबंध लगाया गया है।

English Translation:

North Korea will respond with "strong steps" if the UN Security Council takes any action over Pyongyang's recent rocket launch, a senior diplomat in the reclusive state said, reiterating that the launch was peaceful.

Pak Tok Hun, North Korea's deputy ambassador to UN, told journalists in the corridors of the UN headquarters on Tuesday, that "if the Security Council-they take any kind of steps whatever" Pyongyang will consider this as an encroachment on the country's sovereignty "and the next option will be ours."The Security Council convened for an emergency meeting late on Sunday at Japan's request, to discuss sanctions against Pyongyang over the launch, but strong opposition from Russia and China prevented the adoption of even a preliminary statement of condemnation.

The U.S. and other countries argued for sanctions against Pyongyang, saying that the launch violated Security Council Resolution, which was passed after North Korea's 2006 nuclear test, but called for restraint on the grounds that the resolution does not prohibit the launch of satellites.

No comments: