Wednesday, April 8, 2009

सुपर किंग्स धौनी के बिना द अफ्रीका रवाना - अप्रैल 08, 2009

हिन्दी अनुवाद:

चेन्नई: चेन्नई सुपर किंग्स टीम कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के बिना इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे सत्र में भाग लेने के लिए बुधवार को दक्षिण अफ्रीका रवाना हो गई।

सुपर किंग्स टीम बुधवार को भगवान अयप्पा के जन्मदिन पर अमीरात एयरलाइंस की उड़ान से सुबह पौने दस बजे दुबई के रास्ते जोहांसबर्ग रवाना हुई। न्यूजीलैंड से लौट रहे धौनी के अलावा मध्यम तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी, सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और कुछ विदेशी खिलाड़ी बाद में वहां पहुंचेंगे। इनमें कोच सह खिलाड़ी स्टीफन फ्लेमिंग, मैथ्यू हेडन और जार्ज बेली शामिल है। जोहांसबर्ग से टीम बृहस्पतिवार को डरबन जाएगी जहां उसका बेस कैम्प होगा।

तमिलनाडु क्रिकेट संघ के सचिव कासी विश्वनाथ ने बताया कि टीम इस बार खिताब जीतने के इरादे से गई है। उन्होंने कहा, 'हम पूरी तरह से तैयार है। हम इस बार खिताब जीतकर ही दम लेंगे जो पिछली बार चूक गए थे।' सुपर किंग्स टीम डरबन में 10 से 15 अप्रैल तक अभ्यास शिविर में भाग लेगी जिसके तहत स्थानीय टीमों के खिलाफ कुछ अभ्यास मैच भी खेले जाएंगे। इसके बाद केप टाउन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 18 अप्रैल को अपना पहला मैच खेलेगी। धौनी, इंग्लैंड के हरफनमौला एंड्रयू फ्लिंटॉफ और न्यूजीलैंड के जैकब ओरम 15 अप्रैल को केप टाउन पहुंचेंगे। विश्वनाथन ने कहा, 'धौनी टीम इंडिया के साथ न्यूजीलैंड से बुधवार को लौट रहे है। उन्हें कुछ आराम की जरूरत होगी। वह, फ्लिंटॉफ और ओरम 15 अप्रैल को केप टाउन पहुंचेंगे।'

English Translation:

CHENNAI: Gunning for the title that eluded them last year, Chennai Super Kings (CSK) left for Johannesburg this morning sans their skipper Mahendra Singh Dhoni to participate in the second edition of the Indian Premier League that kick starts in South Africa

The Super Kings left for Johannesburg via Dubai at 9:45 this morning on the auspicious day of Lord Aiyappa's birthday by an Emirates Airlines flight.Apart from Dhoni, medium pacer Lakshmipathy Balaji and opening batsman Murali Vijay, who will return from New Zealand on Wednesday and some overseas players, including coach-cum-player Stephen Fleming, Mathew Hayden and George Bailey will join the squad later.From Johannesburg, the Super Kings will travel to Durban on Thursday where they will set up their training camp.

Kasi Viswanathan, secretary of the Tamil Nadu Cricket Association and Head of Operations of the Super Kings informed minutes before boarding the flight that the team is geared up to return with the trophy this time.The Super Kings would be having a six-day training camp in Durban from April 10-15, which includes a few practice matches against local teams before leaving for Cape Town to play Mumbai Indians in the second match on the opening day of the high-profile Twenty20 tournament. Viswanathan noted that all the eight teams have made some changes in their squads this time around after first edition's experience. "Dhoni will be returning to India along with the team today from New Zealand. Of course, he requires some rest. He, along with Flintoff and others, will join the team in Cape Town.

No comments: