Wednesday, April 8, 2009

इटली में भूकंप से मरने वालों की संख्या 235 हुई- अप्रैल 08, 2009

हिन्दी अनुवाद:

इटली में सोमवार को आए शक्तिशाली भूकंप में मरने वालों की संख्या 235 हो गई है। मंगलवार शाम को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए जिससे अब्रुजू क्षेत्र की राजधानी ला अक्वेला के उपनगरीय इलाके में एक महिला की मौत हो गई। इसका विवरण नहीं मिल सका है।भूकंप के इस झटके की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 मापी गई।

सोमवार सुबह आए भूकंप की तीव्रता 6.3 के बीच थी। अब्रुजू के अध्यक्ष गियानी चिओदी ने एक बैठक के बाद कहा, 'भूकंप से लोग बेघर हो गए हैं।' इटली के प्रधानमंत्री सिलवियो बर्लुस्कोनी ने मंगलवार को अक्वेला शहर का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि बचाव कार्य अगले घंटो तक चलेगा। उन्होंने कहा कि भूकंप में लगभग 14,000 लोग घायल हुए हैं जिनमें से लोग अब्रुजू के अस्पताल में भर्ती हैं।

उधर, मंगलवार को तुर्की और इराक यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बर्लुस्कोनी को फोन कर भूकंप में मारे गए लोगों के प्रति शोक प्रकट किया। ओबामा ने अपने शोक संदेश में कहा है, 'इटली के लोग इस मुश्किल घड़ी में हैं। ऐसे में अमेरिकी जनता की प्रार्थना उनके साथ है

English Translation:

Authorities in Italy say the death toll from Monday's earthquake has risen to 235. Many Italians in the earthquake-hit region of Abruzzo spent a second chilly night in tents and cars. The U.S. Geological Survey put the magnitude of one aftershock at 5.3. In rare cases, survivors were found Tuesday, among them a girl and a old woman.

Workers and survivors in the walled city of L'Aquila have been clawing through mounds of rubble searching for victims. Prime Minister Silvio Berlusconi has said rescue efforts will continue over the next two days. About tent camps have been set up to house more than 14,000 people in the mountain region, and field kitchens are providing food. Some hotels are providing free rooms to the homeless and to emergency crews.U.S. scientists measured the initial quake at magnitude 6.3.

U.S. President Barack Obama telephoned Mr. Berlusconi to express condolences. The president said the United States stands ready to help the Italian people in their time of need.Mr. Berlusconi has canceled a planned trip to Russia and declared a state of emergency in the affected region, where towns and villages were severely damaged or flattened.

No comments: