Friday, April 10, 2009

सोमालिया के समुद्री लुटेरों से बातचीत कर ही है अमेरिका नौसेना- अप्रैल 10, 2009

हिन्दी अनुवाद:

सोमालिया के तटीय इलाके में बुधवार को अगवा किए गए मालवाहक जहाज और बंधक बनाए गए उसके कैप्टन को मुक्त कराने के लिए अमेरिकी नौसेना सोमालियाई समुद्री लुटेरों से बातचीत कर रही है।

जहाज के कैप्टन को सुरक्षित तरीके से छुड़ाने के लिए नौसैनिक लुटेरों से बातचीत की थी। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, 'हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और कैप्टन को छुड़ाना हमारी प्राथमिकता है।'

गौरतलब है कि बुधवार को सोमालिया के तटीय इलाके से समुद्री लुटेरों ने अमेरिकी मालवाहक जहाज मार्स्क अलबामा को अगवा कर लिया था और जहाज के कैप्टन रिचार्ड फिलीफ को बंधक बना लिया था।

जहाज के चालक दल के अन्य सदस्य सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि लुटेरों ने कहा था कि वे कैप्टन को छोड़ देंगे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

English Translation:

The fact Phillips is the first U.S. citizen seized, and the drama of his American crew stopping the Alabama being hijacked on Wednesday, has galvanised world attention.

U.S. warships stalked a drifting lifeboat where Somali pirates were holding their first American hostage on apparently hoping to win a promise of safe passage in exchange for the captive."

Pirates have been holding ship's captain Richard Phillips, a former Boston taxi driver, since Wednesday after making a foiled attempt to hijack Maersk Alabama several hundred miles off Somalia in the Indian Ocean.

"They will release the captain, I think, maybe today or tomorrow, but in exchange for something. Maybe some payment or compensation, and definitely free passage back home."

No comments: