हिन्दी अनुवाद:
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी ने स्वात घाटी में में शरिया क़ानून लागू कर दिया है. शरिया कानून मलाकंड प्रांत की जिलों में लागू किया जाएगा जिनमे स्वात घाटी भी है।
पाकिस्तान की संसद द्वारा पारित किए जाने के बाद राष्ट्रपति ज़रदारी ने सोमवार देर रात शरिया कानून संबंधी अधिसूचना पर दस्तख़त कर दिए।
कट्टरपंथी नेता मौलाना सूफ़ी मोहम्मद ने फ़रवरी को उत्तर पाश्चिमी सीमा से सटे प्रांत की सरकार और स्थानीय तालिबान के बीच शांति समझौता करवाया था। इस समझौते का मकसद प्रांत में शरिया क़ानून लागू करना था ताकि महीनों से चल रही हिंसा को ख़त्म किया जा सके।
इससे पहले पाकिस्तान ने जब पाकिस्तानी संसद के सामने स्वात घाटी में शरिया लागू करने का प्रस्ताव रखा तब उन्होने कहा, "इस प्रस्ताव को समर्थन देकर हम मलाकंड में रह रहे लोगों और वहाँ की सरकार की इच्छा की इज़्ज़त करेंगे।"
जानकारों का मानना है की ज़रदारी खुद अपने दम पर भी इस प्रस्ताव को पारित कर सकते थे लेकिन उन्होने सभी राजनैतिक पार्टियों को शामिल इसलिए भी किया ताकि भविष्य में इस क़ानून से होने वाली दिक्कतों का पूरा ठीकरा उन्हीं के सिर न फूटे।
English Translation:
Pakistan's President Asif Ali Zardari, under pressure from conservatives, has signed a regulation imposing Islamic sharia law in the Swat valley in the country's northwest as part of a deal to end Taliban violence.
Zardari signed the regulation late on Monday after the National Assembly passed a resolution recommending he approve it.
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी ने स्वात घाटी में में शरिया क़ानून लागू कर दिया है. शरिया कानून मलाकंड प्रांत की जिलों में लागू किया जाएगा जिनमे स्वात घाटी भी है।
पाकिस्तान की संसद द्वारा पारित किए जाने के बाद राष्ट्रपति ज़रदारी ने सोमवार देर रात शरिया कानून संबंधी अधिसूचना पर दस्तख़त कर दिए।
कट्टरपंथी नेता मौलाना सूफ़ी मोहम्मद ने फ़रवरी को उत्तर पाश्चिमी सीमा से सटे प्रांत की सरकार और स्थानीय तालिबान के बीच शांति समझौता करवाया था। इस समझौते का मकसद प्रांत में शरिया क़ानून लागू करना था ताकि महीनों से चल रही हिंसा को ख़त्म किया जा सके।
इससे पहले पाकिस्तान ने जब पाकिस्तानी संसद के सामने स्वात घाटी में शरिया लागू करने का प्रस्ताव रखा तब उन्होने कहा, "इस प्रस्ताव को समर्थन देकर हम मलाकंड में रह रहे लोगों और वहाँ की सरकार की इच्छा की इज़्ज़त करेंगे।"
जानकारों का मानना है की ज़रदारी खुद अपने दम पर भी इस प्रस्ताव को पारित कर सकते थे लेकिन उन्होने सभी राजनैतिक पार्टियों को शामिल इसलिए भी किया ताकि भविष्य में इस क़ानून से होने वाली दिक्कतों का पूरा ठीकरा उन्हीं के सिर न फूटे।
English Translation:
Pakistan's President Asif Ali Zardari, under pressure from conservatives, has signed a regulation imposing Islamic sharia law in the Swat valley in the country's northwest as part of a deal to end Taliban violence.
Zardari signed the regulation late on Monday after the National Assembly passed a resolution recommending he approve it.
After inconclusive military offensives and a failed peace pact, authorities accepted an Islamist demand for sharia law in February.Sufi Mohammad, a pro-Taliban cleric who brokered the deal, said it would bring peace to the valley."Those who have carried guns will quit their armed struggle,"
Asked if residents could go to sharia courts to file complaints against militant leaders for their losses, Mohammad said: "Our aim is to forget the past and move forward."
"The government has officially accepted Taliban rule in Swat," said, a rights activist from the valley living in the capital.
No comments:
Post a Comment