Tuesday, April 14, 2009

सानिया-चुआंग को खिताब- अप्रैल 14, 2009

हिन्दी अनुवाद:

भारतीय स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने ताइवान की अपनी जोड़ीदार चिया जुंग चुआंग के साथ मिलकर डब्ल्यूटीए एमपीएस ग्रुप टेनिस चैंपियनशिप का युगल खिताब जीत लिया है। सानिया- चुआंग ने रविवार को क्वेटा पाश्चेक-लीजा रेमंड की सर्वोच्च वरीय जोड़ी को संघर्षपूर्ण फाइनल में 6-3, 4-6, 10-7 से हराने के साथ ही अपने कैरियर में एक और उपलब्धि जोड़ ली।

इसके अलावा जोड़ीदार के रूप में भी सानिया-चुआंग का यह पहला खिताब है। भारतीय-ताइवानी जोड़ी को इस जीत से अमेरिकी डॉलर इनामी राशि मिली। इस जीत के बाद सानिया डबल्स रैंकिंग में छलांग लगाकर 59वें पायदान पर पहुंच गई हैं। उनकी सिंगल्स रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है और वे पहले की तरह 100वें नंबर पर बरकरार हैं।

भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस चेक गणराज्य के भूपति बहामास के मार्क नोल्स के साथ मोंटे कालरे मास्टर्स टूर्नामेंट के दौर में पहुंच गए हैं। वरीयता प्राप्त पेस-डलोही और वरीयता प्राप्त भूपति-नोल्स की जोड़ी को पहले दौर में बाई मिला।

English Translation:

Indian tennis ace Sania Mirza lifted her first Women's Tennis Association title of the year, teaming up with Chinese Taipei's Chia-Jung Chuang to clinch the w omen's doubles trophy at the $220,000 MPS Group Championships. The unseeded duo stunned the top seeded Czech-American combine of Kveta Peschke and Lisa Raymond 6-3, 4-6, 10-7 in a gruelling one and a half hour battle to notch up their first title together.

Sania will take on Kazakh Sesil Karatantcheva in the opening round of the $ one million Family Circle Cup clay-court tennis tournament in Charleston (USA). Though this win helped Sania to jump nine places to 59th in the WTA doubles rankings , she remained static at 100 in the singles chart issued today.

Meanwhile, in the ATP rankings, Leander Paes and Mahesh Bhupathi were unmoved at the spots respectively.Paes and Bhupathi, with their respective partners, advanced to the men's doubles second round at the Monte Carlo Masters after getting first-round byes, in Monaco.

No comments: