Tuesday, April 14, 2009

आईपीएल में बेहतर बल्लेबाजी करूँगा: युवराज- अप्रैल 14, 2009

हिन्दी अनुवाद:

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान युवराजसिंह ने कहा है कि वे दक्षिण अफ्रीका में होने वाले इस लीग के दूसरे संस्करण में बेहतर बल्लेबाजी करने की कोशिश करेंगे

युवराज ने कहा कि उनकी टीम इस बार खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है और ऐसे में वे खुद की भी बल्लेबाजी को सुधारना चाहेंगे। बाएँ हाथ के इस आक्रामक बल्लेबाज ने कहा ‍कि आईपीएल के दूसरे सत्र में हमारे पास एक बेहतरीन टीम है। इसके अलावा हमारे पास एक बेजोड़ बल्लेबाजी क्रम भी है। शान मार्श, कुमार संगकारा और माहेला जयवर्धने जैसे बल्लेबाज हमें जीत की मंजिल तक पहुँचा सकते हैं। हाँ, ये जरूर है कि शांतकुमार श्रीसंथ जैसे तेज गेंदबाज की हमें कमी महसूस होगी लेकिन हमारे पर्याप्त गेंदबाजी विकल्प है।

युवराज ने माना कि न्यूजीलैंड में उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था, इसलिए वे चाहेंगे कि दक्षिण अफ्रीका में हो रहे आईपीएल में वे बेहतर प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा ‍कि मैं न्यूजीलैंड में अच्छा प्रदर्शन कर सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैं उस कमी को आईपीएल में खत्म करना चाहूँगा। इसके अलावा मैं बतौर कप्तान भी बेहतर करने की कोशिश करूँगा।

आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच जॉन बुकानन की कई कप्तानों की थ्योरी पर कोई भी प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करते हुए युवराज ने कहा कि हर टीम के अपने नियम कायदे होते हैं और मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूँ, लेकिन इतना बता दूँ कि हमारे पास इस तरह की कोई योजना नहीं है।

English Translation:

Asserting that his team was a strong contender to win the second season IPL title, Kings XI Punjab skipper Yuvraj Singh today said he was banking upon his batting line-up and was looking to enhance his performance in the cash-rich league.

"We have a good team for this season. We have good batting line-up with players like Shaun Marsh, (Kumar) Sangakkara and (Mahela) Jayawardene. One thing we missed a good pacer Sreesanth but we have enough bowling options," the left-hand batsman said after launching his own merchandise with a brand called "Yuvi" here today.

Admitting that his performance was not so good during the New Zealand tour, the stylish left hander said he was not happy with his performance but was confident to do well in the coming matches. "I could have done better but could not. I will try to make amends in the coming matches. Besides I will try to play a good captaincy role in South Africa which is my favorite place," the flamboyant middle-order batsman said. "I could have done better but could not. I will try to make amends in the coming matches. Besides I will try to play a good captaincy role in South Africa which is my favorite place," the flamboyant middle-order batsman said.

Refusing to comment on Kolkata Knight Riders' multiple-captain theory, Yuvraj said, "Every team has own rule and I do not want to comment on this. But we have no such plans." Launching his own merchandise, the Kings XI Punjab captain said.

No comments: