Wednesday, April 15, 2009

पृथ्वी मिसाइल ने फिर साधा सटीक निशाना- अप्रैल 15, 2009

हिन्दी अनुवाद:

सतह से सतह पर मार करने वाली पृथ्वी मिसाइल का उडीसा के चांदीपुर में किया गया परीक्षण सफल रहा। 350 किलोमीटर तक मार करने वाली इस मिसाइल ने सटीक निशाना साधा। एकीकृत परीक्षण रेंज के सूत्रों के अनुसार रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित पृथ्वी मिसाइल सुबह एक मोबाइल लांचर से प्रक्षेंपित की गई। कुछ दूर तक मार करने वाली इस मिसाइल ने अपनी क्षमता साबित करते हुए सटीक निशाना लगाया।

सतह से सतह पर मार करने वाली इस पृथ्वी मिसाइल को युद्धभूमि में रणनीतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण समझा जाता है। यह प्रक्षेपास्त्र की युद्ध सामग्री अपने साथ ले जाने में सक्षम है, लेकिन इसकी भारवहन क्षमता बढाई जा सकती है। पृथ्वी मिसाइल का पहला परीक्षण आंध्रप्रदेश में किया गया था। उसके बाद आईटीआर ने इसके कई सफल परीक्षण किए हैं। पृथ्वी मिसाइल उन पांच मिसाइलों में शामिल है जिनका एकीकृत निर्देशित प्रक्षेपास्त्र विकास कार्यक्रम के तहत विकास किया जा रहा है।

English Translation:

India today successfully test fired a version of nuclear-capable 'Prithvi-II' ballistic missile with a range of 350 kms from the Integrated Test Range (ITR) at Chandipur, about from here off the Orissa coast. The indigenously developed surface-to-surface ballistic missile was test fired at around from a mobile launcher as part of a user trial by the army, defence sources said.The entire trajectory of the trial was tracked down by a battery of sophisticated radars and electro-optic telemetry stations positioned in different locations for post-launch analysis, they said.

A naval ship had been anchored near the impact point in the Bay of Bengal and a long-range tracking radar as well as a multi-function tracking radar had been deployed to track the missile's trajectory.The sources said the test firing of the short-range ballistic missile was a user trial by the army. The surface-to-surface missile has already been inducted into the army and is "handled by the army unit attached to the strategic force command special group", the sources said. PTI

No comments: