Wednesday, April 15, 2009

'पद्मश्री' ठेंगे पर ऐड की शूटिंग में व्यस्त रहे भज्जी-धोनी- अप्रैल 15, 2009

हिन्दी अनुवाद:

प्रतिष्ठित सम्मान 'पद्मश्री' से नवाजे गए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और फिरकी गेंदबाज हरभजन सिंह देश में होने के बावजूद सम्मान ग्रहण करने के लिए राष्ट्रपति भवन नहीं पहुंचे।

सूत्रों के मुताबिक दोनों खिलाड़ी विज्ञापन की शूटिंग में व्यस्त थे। हाल में न्यूजीलैंड दौरे में इतिहास रचकर लौटे भारतीय टीम के कप्तान धोनी और हरभजन सिंह के इस व्यवहार को देश, 'पद्मश्री' पुरस्कार और राष्ट्रपति के प्रति सम्मानजनक आचरण न रखने के तौर पर देखा जा रहा है। धोनी और हरभजन सिंह अपने-अपने विज्ञापन करने में व्यस्त थे।

मामले को तूल पकड़ते देख पद्मश्री लेने नहीं पहुंचने पर हरभजन सिंह ने सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि अवॉर्ड लेने नहीं जा पाने का उन्हें दुख है। वह पारिवारिक वजहों से समारोह में शामिल नहीं हो पाए, लेकिन दोबारा ऐसी गलती नहीं होगी।

English Translation:

Indian Cricket captain Mahendra Singh Dhoni and off-spinner Harbhajan Singh were absent from Padma awards function, which was held at the Rashtrapati Bhavan in New Delhi on Tuesday. This has kicked up a storm.

Dhoni and Bhajji were to be honoured with the Padma Shree by President Pratibha Patil.TV sources said that both the cricketers were busy shooting for an ad film due to which they failed to turn up for the event. They also missed the previous ceremony due to their tour of New Zealand.

"Mistake"When asked about the same, Bhajji reportedly commented that he was busy with "some household work" and skipper Dhoni was not available for the comment.

No comments: